एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 28 हजार से ज्यादा मामले, अब तक 22674 मौतें

Akanksha
Published on:
corona cases in india

नई दिल्ली: देश में कोरोना हर दिन नया रिकॉर्ड बनाने लगा है। तेजी से बढ़ते मामलों ने अब सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है। रविवार को जरी स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक़ पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 28 हजार से ज्यादा मामले सामने आए है। शनिवार को 28,637 नए मामले आने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 8 लाख 49 हजार 553 हो गई है।

शनिवार को हुई 551 मरीजों की मौत के बाद ये आंकड़ा भी बढ़कर 22,674 पर पहुंच गया है। हालांकि कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके लोगों की तादाद भी 5 लाख 34 हजार 621 पहुंच चुकी है। देश में कोरोना के अब 2,92,258 एक्टिव केस हैं।

इन सबके बीच अच्छी बात ये ही है कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने के आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। देश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 62.92% हो गया है। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित दिख रहा है।

महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में एक दिन में सबसे बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शनिवार को कोरोना के 8,139 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 2,46,600 हो गई है। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 10,116 हो गई है।