MP में कोरोना विस्फोट: राजधानी में 489, बुरहानपुर कलेक्टर भी पॉजिटिव

Share on:

भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की रविवार को मिली रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राजधानी भोपाल में 489, ग्वालियर में 291 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। साथ ही अब ग्वालियर में 52 कंटेनमेंट जोन भी बनाए गए हैं। वहीं, जबलपुर में 192 लोग नए संक्रमित मिले हैं। मध्यप्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 2040 नए मरीज मिले हैं। एक्टिव केस 6849 हो गए। पॉजिटिवटी रेट 3% पहुंच गया है।

ALSO READ: ‘गाँव की बेटी’ और ‘प्रतिभा किरण योजना’ में आवेदन की अंतिम तिथि 20 जनवरी

साथ ही बता दें कि, इंदौर में 621 नए मरीज मिले हैं। हालही में इंदौर में सेक्स स्कैंडल में पकड़ी गईं 3 लड़कियां और 1 कस्टमर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। भोपाल में 434 नए केस आए हैं। ग्वालियर में 304 और जबलपुर में 152 नए संक्रमित मिले। सीहोर, जबलपुर और भोपाल में 1-1 मौत भी रिपोर्ट हुई है। वहीं बुरहानपुर कलेक्टर प्रवीण सिंह की कोरोना रिपोर्ट भी आज रविवार को कोविड पॉजिटिव आई है। सीएमएचओ राजेश सिसोदिया ने इसकी पुष्टि की है। इसके साथ ही, कलेक्टर ने ट्‌वीट भी किया है। उनके संपर्क में आए लोगों से जांच करवाने की अपील की है।

आपको बता दें कि, राजधानी भोपाल में नए मरीजों में 36 बच्चे भी पॉजिटिव आये हैं। इनमें एक 6 महीने की बच्ची भी है। बीते शुक्रवार को भी 28 बच्चे संक्रमित मिले थे यानी दो दिन में 64 बच्चे संक्रमित हुए हैं। 12 डॉक्टरों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इनमें जीएमसी डीन अरविंद राय सहित दो डॉक्टर शामिल हैं। सबसे ज्यादा 180 मरीज कोलार में मिले हैं। इनके अलावा गोविंदपुरा में 90, बैरागढ़ में 50, पुराने शहर में 40 नए मरीज सामने आए हैं।