इंदौर में सैनिटाइजेशन के साथ-साथ लगातार फागिंग जारी

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम व बचाव हेतु निगम द्वारा स्वच्छता अभियान के साथ ही शहर में लागू लॉक डाउन के दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर साथ ही शहर में बनाए गए कैंटोनमेंट एरिया में 57 ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से ईएसआई एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में एवं ए डब्ल्यू एम द्वारा 9 ट्रैक्टर जिनमें 360 डिग्री मशीन के माध्यम से शहर के प्रमुख बाजारों स्थानों चैराहों पर तहत सैनिटाइजेशन के साथ ही मच्छरों के बचाव के लिए फागिंग मशीन के माध्यम से कार्य किया गया।निगम द्वारा आज लॉकडाउन के दौरान शहर में स्थित वैक्सीनेशन सेंटर, मुक्तिधाम, मुख्य मार्गो के साथ ही अन्य क्षेत्रो में सेनिटाइजेशन के साथी मच्छरों के बचाव के लिए फागिंग मशीन से छिड़काव एवं स्प्रे का कार्य किया गया जिसके तहत तिलक नगर मुक्तिधाम, रामबाग मुक्तिधाम, जूनी इंदौर मुक्तिधाम, मालवा में मुक्तिधाम, विनोबा नगर, तिलक नगर, कॉलोनी नगर, नोवेल्टी मार्केट क्षेत्र, जेल रोड के आसपास, बीजलपुर, नालंदा परिसर, धनवंतरी नगर, जवाहर नगर, राम नगर, स्कीम नंबर 114, गणेश धाम कॉलोनी, मयूर नगर मूसाखेड़ी, सिल्वर स्प्रिंग फेस वन, श्री कृष्णा एवेन्यू लिंबोड़ी, श्रमिक कॉलोनी, ब्रह्मा कॉलोनी, गणेश मार्ग, उषा नगर अन्नपूर्णा, गंगा नगर, राजेंद्र नगर, नंदा नगर, गांधी नगर, बड़ी ग्वालटोली, पलासिया, उषा गंज छावनी, श्रीजी वैली, ग्रीन वैली, अंबेडकर नगर, पाटनीपुरा, मालवीय नगर, नर्मदा कॉलोनी, राजीव आवास विहार, श्री मंगल विहार, गोयल विहार, श्री कृष्णा विहार, विनय नगर, सुंदर नगर, नंदा नगर, वृंदावन कॉलोनी, प्रिंस नगर, राधाकृष्ण कॉलोनी, काटजू कॉलोनी, जानकी नगर, समाजवादी इंदिरा नगर, गांधी नगर, जनता कॉलोनी, परस्पर नगर, सरस्वती नगर, आर आर के कैंपस, द्वारकापुरी, ग्वालटोली, महात्मा गांधी बॉयज हॉस्टल, पीटीसी पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, सनसिटी, अंबेडकर नगर, नेहरू नगर अन्य मुक्तिधाम एवं कब्रिस्तान के साथ ही संक्रमित क्षेत्रो में 57 ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से स्वास्थ्य अधिकारी एवं सीएसआई द्वारा एवं 9 ट्रैक्टर के माध्यम से एडब्ल्यूएम के द्वारा शहर के प्रमुख बाजारों एवं मुख्य स्थानों साथ ही कैंटोनमेंट एरिया पर सेनिटाइजेशन एवं मच्छरों के बचाव के लिए फागिंग का कार्य किया गया, निगम द्वारा यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।