‘आत्मनिर्भर’ संसद भवन का प्रारूप पेंटागन जैसा, कांग्रेस नेता का सरकार पर तंज

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली : देश में किसानों के मुद्दे से इतर नए संसद भवन को लेकर भी मोदी सरकार पर विपक्ष पर हमलावर है. बीते कई दिनों से देश में नए संसद भवन की खबर चर्चा में बनी हुई है. वहीं आज पीएम मोदी द्वारा नए संसद भवन की आधारशिला रखे जाने और भूमि पूजन किए जाने के साथ इस मुद्दे ने और जोर पकड़ लिया है. बता दें कि आज पीएम मोदी ने नए संसद भवन की आधरशिला रख दी है. साथ ही इसका भूमि पूजन भी कर दिया है. इसकी लागत 971 करोड़ रु बताई गई है.

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अब इस पर जोरदार तंज कसा है. जयराम ने इसे ‘आत्मनिर्भर’ बताते हुए मोदी सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर तंज कसते हुए लिखा है कि, ‘अंग्रेजों का बनाया मौजूदा संसद भवन मध्य प्रदेश के मुरैना स्थित चौसठ योगिनी मंदिर जैसा दिखता है, लेकिन नए ‘आत्मनिर्भर’ संसद भवन का प्रारूप वॉशिंगटन डीसी स्थित पेंटागन से मिलता-जुलता है.’

आपको जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश द्वारा अपने ट्विटर एकाउंट पर पुराने संसद भवन और नए संसद भवन की डिजाइन के साथ-साथ चौसठ योगिनी मंदिर और पेंटागन की तस्वीरों को भी साझा किया गया है. सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता का यह ट्वीट अब सुर्ख़ियों में बना हुआ है. बता दें कि दूसरी ओर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी इस पर हमला किया है. उन्होंने अपनी पार्टी द्वारा किसानों के समर्थन में किए जा रहे प्रदर्शन के आख़िरी दिन गुरुवार को कहा कि, जो पैसा नए संसद भवन के निर्माण में लगाया जा रहा है वो पैसा किसानों के हित में लगाया जाना चाहिए था.