कांग्रेस नेता ने CM शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ मंच से कहे अपशब्द, केस दर्ज

mukti_gupta
Published on:

इंदौर शहर में कांग्रेस द्वारा शुक्रवार सुबह आयोजित आंदोलन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर मंच से अपशब्द कहें जिस वजह से उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार पर मंच से अडाणी समूह को अनुचित मदद पहुंचाने का आरोप लगाया है।

बता दें, इंदौर के सत्यसांई चौराहे पर आयोजित विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान सेवादल के पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर पटेल ने मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लालची कहा और अपशब्द भी कहे। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार की नीतियों खासकर लाडली लक्ष्मी योजना को लेकर निशाना साधते हुए कहा अगर आप गौर से सीएम का चेहरा देखेंगे तो आपको लालच नजर आएगा।

Also Read : मध्यप्रदेश में यातायात नियम हुए सख्त, एम्बुलेंस को रास्ता न देने पर देना पड़ेगा इतना जुर्माना

हालांकि पटेल के इस बयान के बाद कांग्रेस नेताओं ने उन्हें वहां से रवाना कर दिया। जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने इस बयान के बाद पटेल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कांग्रेस से भी पूछा है कि वह अपने नेता के बयान से सहमत है या नहीं? फ़िलहाल पटेल के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है।