Commonwealth Games: बजरंग और साक्षी ने खेला गोल्डन दांव, भारतीय रेसलर्स ने दिखाया जलवा

diksha
Published on:

Commonwealth 2022: 2022 कॉमनवेल्थ गेम में भारतीय खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. आठवें दिन भारतीय रेसलर्स ने अपना कमाल दिखाया. बजरंग पुनिया, दीपक पुनिया, साक्षी मलिक और अंशु मलिक ने फाइनल में अपनी जगह बना ली है. मोहित ग्रेवाल और दिव्या काकरान ब्रॉन्ज मेडल मैच में अपनी जगह बना चुके हैं.

पुरुषों के 65 किलो भार वर्ग में भारत के बजरंग पुनिया ने कनाडा के एल मैक्लीन को 9-2 से मात दी और गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

साक्षी मलिक ने 62 किलो भार वर्ग में कनाडा की एना गोडिनेज 4-4 से मात देते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है.

Must Read- फिन स्वीमिंग नेशनल फेडरेशन कप 2022 का हुआ रंगारंग आगाज, पैरों में पंख लगाकर तैरे तैराक

महिलाओं के 57 किलो भार वर्ग मुकाबले में अंशु मलिक ने नाइजीरिया की ओडुनायु से मुकाबला किया. उन्हें 3-7 से हार का सामना करना पड़ा. आखिरी समय में उन्होंने कुछ अंक जुटाने की कोशिश की लेकिन वह असफल रही और उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा.

दीपक पुनिया ने 86 किलो भार वर्ग में कनाडा के अलेक्जेंडर मूरे को 3-1 से मात देकर फाइनल तक का सफर पूरा किया.