इंदौर। अभय प्रशाल में आयोजित दिव्यांगजनों के विशेष कार्यक्रम में उस समय एक विशेष अवसर बना जब कलेक्टर मनीष सिंह कार्यक्रम के पश्चात वहां उपस्थित सभी बच्चों से मिलने पहुंचे। अपने पिता के साथ आए सन्नी रविशंकर सोनी का हाथ जब इंदौर के कलेक्टर मनीष सिंह ने पूरी संवेदना सहित थामा तो मासूम चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी। बालक अपने पैरों पर ढंग से खड़ा भी नहीं हो सकता लेकिन उसके चेहरे की मुस्कान बता रही थी कि उसे किसी से कोई शिकवा नहीं है। कलेक्टर मनीष सिंह वहां आए सभी बच्चों से बड़े प्रेम और स्नेह से मिले और उन्हें दुलार भी किया। कलेक्टर सिंह ने परदेशीपुरा के पुनर्वास केंद्र से आए मनीष को भी गले से लगाया और उसके आग्रह पर फोटो भी खिंचवाई।
— Advertisement —