कलेक्टर मनीष सिंह ने पद का दुरुपयोग करने पर आबकारी विभाग के अधिकारियों पर की कार्रवाई

Shraddha Pancholi
Published on:

इंदौर। कलेक्टर मनीष सिंह ने एक निजी होटल में पद का दुरुपयोग करने पर आबकारी विभाग के दो अधिकारियों पर कार्रवाई की है। प्रथम दृष्ट्या शिकायत सही पाये जाने पर कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा आबकारी विभाग के अधिकारी संतोष सिंह कुशवाहा को वर्तमान में आवंटित सभी विभागीय कार्यों से हटाते हुए जिला निर्वाचन कार्यालय में अटैच किया गया है।

Must Read- भाजयुमो के जिला मंत्री पर दुष्कर्म का प्रकरण हुआ दर्ज, उज्जैन की युवती के साथ की ज्यादती

साथ ही इनकी विभागीय जाँच करने के लिए संभागायुक्त इंदौर को प्रकरण भी प्रस्तुत किया गया है तथा इनका स्थानांतरण इन्दौर से बाहर करने की अनुशंसा भी की गई है। वहीं दूसरी ओर आबकारी विभाग के उड़नदस्ता अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया को फ्लाइंग स्क्वॉड से हटाने के निर्देश दिए गए हैं।