महाराणा प्रताप की जयंती पर CM शिवराज का बड़ा ऐलान- भोपाल में बनेगा महाराणा प्रताप लोक

Share on:

भोपाल। मध्यप्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इससे पहले सभी राजनीतिक दल अपनी पकड़ मजबूत करने में लगे हुए हैं। एक तरह प्रदेश की शिवराज सरकार कई बड़े ऐलान करके सभी को साधने का प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी पीछे हटने का नाम नहीं ले रहे हैं।

माना जा रहा है की अबकी बार मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में कड़ा मुकाबला देखा जा सकता है, क्युकी अबकी बार सिर्फ भाजपा या कांग्रेस ही नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी भी राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा लेकर मैदान में उतरने वाली है। इन सबके बीच अब एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा एलान किया है।

आज भोपाल में महाराणा प्रताप की जयंती पर बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमे पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा एलान किया है। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराणा प्रताप के वंशज लक्षराज सिंह मेवाड़ को स्वर्ण जड़ित तलवार भेंट की और एलान किया कि, भोपाल में महाराणा प्रताप लोक का निर्माण किया जाएगा।

Also Read – लॉरेंस बिश्नोई के टॉप-10 टारगेट में पहले नंबर पर सलमान खान, NIA के सामने गैंगस्टर ने किए कई बड़े खुलासे

मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं प्रफुल्लित हूँ कि आज एक संकल्प पूरा हुआ है। भोपाल स्थित मनुआभान की टेकरी को हम राजमाता महारानी पद्मावती के स्मारक के रूप में विकसित कर रहे हैं, ताकि आने वाली पीढ़ियां उनसे प्रेरणा लें। CM शिवराज ने ट्वीट कर लिखा- मध्यप्रदेश के पाठ्यक्रम में महाराणा प्रताप जी की शूरता और वीरता की कहानियां पढ़ाई जायेंगी। भोपाल में “महाराणा प्रताप लोक” का निर्माण किया जाएगा।