CM शिवराज ने महिलाओं के लिए किया बड़ा एलान, प्रॉपर्टी टैक्स 3 की जगह लगेगा 1% यदि…..

Piru lal kumbhkaar
Published on:

प्रदेश में बीजेपी सरकार के चौथे कार्यकाल के दो साल पूरे होने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं को लेकर बड़ा ऐलान किया हैं। वो अपनी सरकार के चौथे कार्यकाल के दो साल पूरे होने पर भोपाल के रवींद्र भवन सभागार से लोगों को संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान सीएम ने कहा कि अगर महिलाओं के नाम पर संपत्ति होगी, तो अब प्रॉपर्टी टैक्स 3 की जगह 1 प्रतिशत लगेगा। साथ शिवराज ने कहा कि एक लाख सरकारी भर्तियां भी निकाली जाएंगी।

must read: MP में सरकार के 2 वर्ष पुरे, CM शिवराज बोले- कमलनाथ सरकार में बंद हुई सभी योजनाएं अप्रैल से होगी शुरू

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब 2 वर्ष पहले हमारी सरकार बनी तब कोरोनावायरस अपने चरम पर था तब मैं शपथ ग्रहण करने के तुरंत बाद वल्लभ भवन गया और किस तरह कोरोनावायरस से लड़ा जाए उस पर अधिकारियों से चर्चा की। और जैसा कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने हमें नारा दिया था की सेवा ही संगठन है उस को ध्यान में रखते हुए शासन और सभी कार्यकर्ता कोरोनावायरस से लड़ाई में जुट गए चाहे ऑक्सीजन की पूर्ति करानी हो या फिर रेमडिसीवर या फिर गरीबों को राशन और अन्न मुहैया कराना हो या फिर अपने घर के लिए निकले मजदूरों को भोजन कपड़े और चप्पल की व्यवस्था करनी हो सभी ने युद्ध स्तर पर कार्य किया।

कांग्रेस सरकार खाली खजाना छोड़ कर गई थी हमने गरीबों के लिए कर्ज लिया ताकि उन्हें हर तरह की सुविधा प्रदान की जा सके लेकिन कांग्रेस सरकार कर्ज लेकर घी पीने का काम करती थी, आगामी समय में मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार महिला उद्यमियों के लिए एक अलग क्लस्टर बनाने जा रही है साथ ही युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए 1 लाख से 50 लाख तक का लोन दिया जाएगा जिसमें बैंक गारंटी मध्य प्रदेश सरकार देगी और अब मध्यप्रदेश देश का पहला प्रदेश होगा जिसमें एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में कराई जाएगी।