इंदौर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार 12-14 वर्ष के बच्चों का कोविड टीकाकरण(Kovid Vaccination) 23 मार्च 2022 से कराया जा रहा है। इस हेतु इंदौर जिले को एक लाख 15 हजार 99 बच्चों के टीकाकरण करने का लक्ष्य दिया गया है।
बुधवार से प्रारंभ होने वाले इस कोविड टीकाकरण में इन बच्चों को ‘कार्बोवैक्स(Carbowax)’ बायोलॉजिकल इवेंस हैदराबाद द्वारा निर्मित वैक्सीन(Kovid vaccine) लगाई जाएगी। इस वैक्सीन के भी दो-डोज होंगे, जिनको 28 दिन के अंतराल में दिया जाएगा। इस टीकाकरण पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज में आधार कार्ड या स्कूल परिचय पत्र अनिवार्य होगा।
उक्त आयु वर्ग के कोविड टीकाकरण हेतु शहरी क्षेत्र में लगभग 102 स्कूलों का चयन टीकाकरण केन्द्रों के रूप में किया गया है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में कुल 85 स्कूल का चयन टीकाकरण केंद्र के रूप में किया गया है। इस तरह कुल 187 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये है। इस टीकाकरण के लिए पंजीयन प्रक्रिया कोविन पोर्टल पर ऑनलाईन उपलब्ध रहेगी, जिसके लिए पूर्व में पंजीकृत मोबाईल नं. अथवा नए मोबाईल नं. का उपयोग कर पंजीयन किया जा सकता है, साथ ही साथ ऑन साईट पंजीयन की सुविधा भी सत्र स्थल पर उपलब्ध होगी।
must read: अपराधियों पर चला Yogi का बुलडोजर, दिनदहाड़े हुआ वांटेड सोनू का एनकाउंटर
उन्होंने बताया कि ये केंद्र वही बनाये गये हैं जहाँ पर 15-17 आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण किया गया था। पूर्व में भी उक्त केन्द्रों पर टीकाकरण कार्य सुचारू रूप से संचालित किया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग एवं जिला शिक्षा विभाग समन्वय स्थापित कर पूर्व की तरह स्कूल टीकाकरण केन्द्रों का संचालन कर कोविड टीकाकरण कार्य करेंगे। पालकों से अनुरोध है कि वे अपने बच्चों का कोविड टीकाकरण से पहले बच्चों को नाश्ता अवश्य करवाएं तथा बच्चे पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं।