अपराधियों पर चला Yogi का बुलडोजर, दिनदहाड़े हुआ वांटेड सोनू का एनकाउंटर

Akanksha
Published on:
MP News

लखनऊ। योगी सरकार (Yogi Government) ने उत्तर प्रदेश में दूसरी बार बहुमत हासिल कर ली है। जिसके साथ ही एक बार फिर योगी सरकार (Yogi Government) अपने फॉर्म में आगे और अपराधियों के पत्ते साफ़ होने शुरू हो गए है। आपको बता दें कि, 2 लाख के इनामी मनीष सिंह सोनू (Manish Singh Sonu) का आज दिनदहाड़े एनकाउंटर हुआ। योगी सरकार (Yogi Government) अपराधियों की काली कमाई पर तो अपना बुलडोजर चला ही रही थी जिसके बाद अब अब फरार चल रहे बदमाशों का एनकाउंटर शुरू हो गया है। आज यानि सोमवार को वाराणसी में दिनदहाड़े 2 लाख के इनामी मनीष सिंह सोनू का एनकाउंटर हुआ।

ALSO READ: iPhone 14 Pro में होंगे बड़े बदलाव, सैटेलाइट फीचर के साथ डिजाइन होगी चेंज, रेंडर आया सामने

सोनू का एनकाउंटर यूपी एसटीएफ (UP STF) ने वाराणसी (Varanasi) के लोहता इलाके में मुठभेड़ के दौरान किया। आपको बता दें कि, वांटेड सोनू (Wanted Sonu) का हाथ एनडी तिवारी हत्याकांड समेत कपसेठी में 10 लाख की रंगदारी समेत कई अन्य मामलों में था। इसके साथ ही उस पर जौनपुर, गाजीपुर, वाराणसी और चंदौली में दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे। बताया जा रहा है कि, मनीष सिंह सोनू कई समय से फरार चल रहा था। हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोनू पर इनाम की राशि को बढ़ाते हुए 2 लाख कर दी थी।

ALSO READ: Indore: 24 – 25 मार्च को होगा SHIMMER JEWELS और White Peacock का Exhibition

कई समय से चल रहा था फरार

आपको बता दें कि, 28 अगस्त 2020 को मनीष सिंह सोनू ने चौकाघाट में दिनदहाड़े कैंट थाने के हिस्ट्रीशीटर अभिषेक सिंह प्रिंस सहित दो लोगों की हत्या कर दी थी। पुलिस को नवंबर 2020 के बाद से ही मनीष सिंह सोनू की तलाश थी लेकिन पुलिस की सभी कोशिशें नाकाम हो रही थी। साथ ही यूपी पुलिस ने बताया कि, मनीष बिहार और नेपाल में ठिकाने बदल-बदल कर रह रहा था। डेढ़ साल बाद आज यूपी एसटीएफ को मनीष सिंह सोनू की लोकेशन वाराणसी के लोहता इलाके में मिली और अपना एक्शन मोड ऑन कर दिया।

पता मिलते ही यूपी एसटीएफ ने मनीष सिंह सोनू को घेर लिया। सोनू को जैसे ही पुलिस की भनक हुई उसने फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में उसका एनकाउंटर हो गया। बताया जा रहा है कि, उसके पास से 9 एमएम कारबाइन, .32 बोर की पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुआ है।