iPhone 14 Pro में होंगे बड़े बदलाव, सैटेलाइट फीचर के साथ डिजाइन होगी चेंज, रेंडर आया सामने

Ayushi
Published on:
iphone 14

iPhone 14 Pro : Apple के अपकिंग आईफोन यानी iPhone 14 Pro का हाल ही में एक नया रेंडर सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस फ़ोन में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। दरअसल, एप्पल कंपनी इस फ़ोन के डिस्प्ले में कई बदलाव कर सकती है। आज हम आपको इस फ़ोन की कुछ खास बाते बताने जा रहे हैं तो चलिए जानते है –

Must Read : World Poetry Day पर बॉलीवुड के कई सितारों को इस सोशल मीडिया ऐप ने किया आकर्षित

Apple का अपकमिंग स्मार्टफोन iPhone 14 सीरीज इस साल अप्रैल में लॉन्च हो सकता है। पिछले साल से ही इस फ़ोन को लेकर कई अपडेट सामने आ रही थी। वहीं इस फ़ोन की डिजाइन को लेकर भी कई अपडेट सामने आए। बताया गया है कि iPhone 14 Pro और 14 Pro Max में कंपनी नॉच डिस्प्ले के बजाय पंच होल कटआउट वाला डिजाइन दे सकती है।

नए कलर और डिजाइन के साथ आएगा iPhone 14 Pro –

जानकारी के मुताबिक, Pigtou पर एक कॉन्सेप्ट शेयर किया गया है। जिसमें डुअल पंच होल वाला डिस्प्ले दिखाई दे रहा है। रिपोर्ट की माने तो नॉच लेस डिस्प्ले इस फ़ोन के साथ मिलेगा। लेकिन जो तस्वीर सामने आई है उसमें पंच होल कटआउट का डिजाइन बहुत अजीब है। साथ ही एक Pill-शेप्ड कटआउट और दूसरा होल पंच कटआउट दिया गया है। हालांकि अभी तक ये नहीं बताया गया है कि दोनों कटआउट किस लिए होंगे। इसके अलावा रेंडर में iPhone 14 Pro का नया कलर भी देखने को मिला है।