भोपाल : प्रदेश की शिवराज सरकार अब स्कूली बच्चों को ऑनलाइन सूर्य नमस्कार कराएगी। यह कार्यक्रम 12 जनवरी को होगा। पहले सभी स्कूलों में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार कराने का कार्यक्रम था, लेकिन कोरोना के कारण इस सरकारी फैसले का विरोध होने लगा तो ऐन वक्त पर ऑनलाइन सूर्य नमस्कार कराने का ऐलान कर दिया गया।
शासन के लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार कोविड-19 महामारी के कारण 12 जनवरी को युवा दिवस के अवसर पर सभी विद्यार्थी एवं शिक्षक अपने-अपने घरों में ऑनलाइन रेडियो प्रसारण के माध्यम से सूर्य नमस्कार करेंगे।
यह कार्यक्रम सुबह 9:00 बजे से 9:45 बजे के बीच प्रसारित किया जाएगा। रेडियो पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संबोधन प्रसारित किया जाएगा। इसका प्रसारण विविध भारती एवं रेडियो के सभी प्राइमरी चैनल पर किया जाएगा। विद्यार्थियों को स्कूलों में नहीं बुलाया गया लेकिन शिक्षक स्कूलों में आएंगे और रेडियो चलाएंगे।