मुख्यमंत्री मोहन यादव अब 26 की जगह 25 को आएंगे इंदौर

Meghraj
Published on:

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 26 दिसंबर को इंदौर आने वाले थे। मगर कुछ कारणवश अब वह एक दिन पहले ही यानी 25 दिसंबर को ही इंदौर आ जायेंगे। इंदौर में वह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे और साथ ही संभागीय समीक्षा बैठक मैं इंदौर संभाग की समीक्षा भी करेंगे। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की इंदौर यात्रा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज हो गई है।

इंदौर में होने वाली मुख्यमंत्री की बैठक की तैयारी के संबंध में संभागायुक्त मालसिंह ने आलीराजपुर से वीडियो कांफ्रेंसिंग से बैठक ली। बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों का जायज़ा लिया है। साथ ही उन्होंने विभिन्न विकास योजनाओं के संबंध में भी चर्चा की। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के इंदौर में होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों और संभागीय समीक्षा बैठक की तैयारी और सुरक्षा को लेकर इंदौर कलेक्टर को निर्देश दिए।