कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल पहुँचे उज्जैन, मीडिया से कहा- देश का नंबर 1 राज्य बनेगा मध्य प्रदेश

Share on:

पूर्व केंद्रीय मंत्री और एमपी के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल बुधवार रात एक निजी सम्मलेन में शामिल होने इंदौर पहुँचे है। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत कर राहुल गाँधी की भारत न्याय यात्रा पर सवाल खड़े किये है। उन्होंने कहा कि जब साख ख़त्म हो जाती है तो कोई उपक्रम काम नहीं आता है। बात होती है भरोसे की और वह भरोसा मोदी जी के नेतृत्व में दुनिया मान रही है। 2024 को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों की वजह से देश का नौजवान और गरीब उनसे सीधे तौर पर जुड़ा है।

प्रहलाद सिंह पटेल ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि मैं तो विधानसभा चुनाव से पहले ही कह चुका था कि इस बार प्रदेश में 2003 के जैसी स्थिति बनेगी। मैंने नर्मदा परिक्रमा की है। नर्मदा मैया ने इस प्रदेश को संपन्न बनाने के लिए अमृत समान पानी दिया है। अब हमारी बारी है कि हम उसे कुछ लौटाएं। इस दिशा में काम करना चाहिए।

गुरुवार सुबह कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना कर महादेव का आशीर्वाद लिया। प्रहलाद पटेल उज्जैन अपने परिवार के साथ पहुंचे है। मंदिर में दर्शन करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मैं भगवान महाकाल से एक ही प्रार्थना करूंगा कि मध्य प्रदेश को देश का नंबर 1 राज्य बनाने के लिए हमें सामर्थ्य दें।