Butterfly Park In Indore: टल गई रालामंडल में बनने वाले बटरफ्लाय पार्क की योजना, ये है कारण

Share on:

Butterfly Park In Indore: खूबसूरत तितलियों को निहारने के लिए अब रालामंडल अभयारण्य में आने वाले हर पर्यटकों को सालभर का इंतजार करना पड़ेगा। दरअसल, बजट नहीं होने की वजह से इस योजना को अभी टाल दिया गया है। बताया जा रहा है कि अब अगली बारिश होने से पहले भी पार्क नहीं तैयार हो पाएगा। दरअसल, तितलियों के लिए बरसात में पौधे लगाने का समय उचित है, जो अब निकल चुका है। इसको लेकर अधिकारियों का कहना है कि कैम्प के तहत प्रोजेक्ट भेजा था, लेकिन राशि आवंटित नहीं हुई।

जानकारी के मुताबिक, जुलाई में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने अभयारण्य के विस्तार को लेकर कुछ सुझाव दिए थे, जिसमें नाइट सफारी और बटरफ्लाय पार्क शामिल थे। ये काम दो महीने के भीतर पूरा किया जाना था। लेकिन मानसून खत्म होने के बावजूद विभाग पार्क के लिए जगह तय नहीं कर पाया है। बताया जा रहा है कि अभयारण्य कार्यालय और लकड़ी डिपो के नजदीक खाली पड़ी जमीन पर पार्क बनाया जाना था। ऐसे में दोनों स्थान को लेकर अधिकारियों के बीच सहमति नहीं बन पाई। सितंबर में कैम्प के तहत प्रोजेक्ट बनाकर भेजा।पर विभाग के पास बजट की भारी कमी है, इसलिए पार्क आकार नहीं ले पाया है।

पार्क बनाने के लिए विभाग को करीब 7 लाख का खर्च होने वाला है। क्योंकि यहां लगने वाले पौधे वन विभाग की नर्सरी में तैयार नहीं होते है। इसके लिए टेंडर निकाला जाएगा। बता दे, निजी नर्सरी से फूलदार पौधे खरीदे जाएंगे। साथ ही डोम बनाना होगा। जहां तितलियों के हिसाब से फूल वाले पौधे रोपे जाएंगे। बटरफ्लाय पार्क के लिए कम से कम पांच से सात हजार वर्गफीट जगह की जरूरत है।

35 प्रजातियों के पौधे जरूरी

जानकारी मिली है कि पार्क में तितलियों को आकर्षित करने वाले पौधे लगाए जाते है। गेंदा, लेंटाना, इकजोरा, कृष्ण कमल, कासमास, सूरजमुखी, दूध मोगरा, अशोक, मधुगामिनी, मोगरा, रातरानी, मुसेंडा, जूही की बेल, केलीडेंटा मुख्य रूप से शामिल है। साथ ही मौसमी पौधे (फूलदार) और घास भी जरूरी है।