जीजा ने साली के साथ स्टेज पर कर दिया कुछ ऐसा, जिसे देख सभी हो गए हैरान

Simran Vaidya
Updated on:

हाल ही में वायरल हो रहे इस जबरदस्त वीडियो में शादी के समय स्टेज पर दुल्हन के सामने जीजा और साली की खट्टी-मीठी नोकझोंक देखने को मिल रही है, जिसे देखने के बाद आप भी ज़ोरों से ठहाके मार-मारकर हंसने को विवश हो जाएंगे.

ये वीडियो एक शादी के फंक्शन में अक्सर हंसी-मजाक तो चलता ही रहता है, फिर चाहे वो रस्मों के बीच हो या फिर बारातियों के बीच. विवाह की रस्मों के समय जीजा-साली के मध्य भी खूब हंसी ठिठोली देखने को मिलती है, ऐसे में मीठी झड़प होना तो लाजिमी है. सोशल मीडिया पर हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें शादी की रस्मों के मध्य स्टेज पर दुल्हन के सामने जीजा और साली की तीखी झड़प देखने को मिल रही है. वीडियो में आगे जो होता है, उसे देखने के बाद पहले तो आप सभी दंग रह जाएंगे और उसके बाद हंसी से लोट पोट हो जाएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ashiq Billota Official (@ashiq.billota)

Also Read – रोहित और विराट कोहली T20 से हुए बाहर, इन प्लेयर्स के लिए भी टीम में नो एंट्री, BCCI ने लिया ये बड़ा फैसला

जमकर वायरल हो रहे इस वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि, स्टेज पर जीजा-साली के बीच रसगुल्ले खिलाने की रिचुअल चल रही होती है. इस बीच साली को सबक सीखाने के चक्कर में जीजा का ही पोपट हो जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन बैठे हुए हैं, जिनके आसपास अतिथियों का तांता लगा हुआ है. इसी बीच एक रस्म के चलते दुल्हन की बहन को अपने हाथ से जीजा को रसगुल्ला खिलाना था, लेकिन दूल्हा रसगुल्ला खाने में थोड़ी आनाकानी करने लगता है, लेकिन जैसे ही दूल्हे के फ्रेंड्स संकेत देते हैं, तब वो झट से साली का हाथ पकड़कर रसगुल्ला खाने का प्रयास करने लगता है. इसी दौरान साली जीजा से पहले ही रसगुल्ला चट कर जाती है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ये वीडियो ashiq.billota नाम की यूज़र आईडी से शेयर किया गया है, जिसे यूजर्स खूब देख रहे हैं और अधिक से अधिक शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो को अब तक पांच हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर अनेकों प्रकार की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.