एमपी में वोटिंग के दौरान कांग्रेस-बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच हुई भिड़त, 6 घायल

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: November 3, 2020

मध्यप्रदेश: धार जिले के बदनावर में बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच भिड़त हो गई जिसके चलते 6 लोग घायल हुए है। बताया जा रहा है कि बदनावर में बीते रविवार की रात ये भिड़त हुई। इसमें जो 6 लोग घायल हुए है उनमें से 2 की हालत गंभीर है। आपको बता दे, पुलिस ने मारपीट और हत्या के प्रयास के मामले में 6 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

जानकारी के मुताबिक, 10 राज्यों की 54 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं और इनमें से आधे से अधिक सीटों पर मध्य प्रदेश में हो रहे हैं। दरअसल, जिन 28 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, उनमें से 25 सीटें कांग्रेस विधायकों के इस्तीफा देकर भाजपा में आने से खाली हुए हैं।

मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। इनमे शामिल है ग्वालियर-चंबल इलाके की 16 सीटें हैं. इनमें मुरैना, मेहगांव, ग्वालियर पूर्व, ग्वालियर, डबरा, बमोरी, अशोक नगर, अम्बाह, पोहारी,भांडेर, सुमावली, करेरा, मुंगावली, गोहद, दिमनी और जौरा। वहीं, मालवा-निमाड़ क्षेत्र की सुवासरा, मान्धाता, सांवेरस आगर, बदनावर, हाटपिपल्या और नेपानगर सीट है। इसके अलावा सांची, मलहरा, अनूपपुर, ब्यावरा और सुरखी सीट है।