इंदौर : पुलिस थाना खुडै़ल क्षेत्र में दिनांक 07.01.2022 को एक अज्ञात व्यक्ति की लाश लोहाड नदी के पास मिलने की सूचना मिलीं थी। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस ने निरीक्षण कर, प्रकरण को विवेचना में लिया गया ।
उक्त गंभीरतम घटना को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर (देहात) ज़ोन श्री राकेश गुप्ता एवं श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक ग्रामीण रेंज इंदौर श्री चन्द्रशेखर सोलंकी द्वारा त्वरित कार्यवाही कर प्रकरण का खुलासा करने के संबंध में निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशों के तारतम्य में श्रीमान पुलिस अधीक्षक इन्दौर (देहात) श्री भगवतसिंह बिरदे के मार्गदर्शन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री पुनीत गेहलोत ने तत्काल अज्ञात मृतक की पहचान करने तथा घटना के आरोपियो को पकडने के लिये आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये।
थाना प्रभारी खुडैल के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में पृथक टीम गठित की। पुलिस टीम द्वारा प्रारंभिक तथ्य के आधार पर जांच के दौरान मृतक की पहचान सोनू उर्फ सोनिया पिता पवनसिंह जाधव उम्र 23 साल निवासी ग्राम गढी थाना खुडैल जिला इन्दौर के रूप मे हुई, जिसकी दिनांक 25.12.2021 को गुमशुदगी रिपोर्ट थाना खुडैल जिला इंदौर में दर्ज कराई गई थी। गुमशुदा जाँच के दौराने भागवंता बाई गट्टी सौदान सिंह के कथन लिये गये । जिनके कथन आधार पर पुलिस ने छानबीन कर गुमशुदा की पतारसी जा रही थी।
दिनाँक 07.1.2022 को लोहाड नदी के पास अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई । मुखबीर की सूचना प्राप्त होने पर उक्त स्थान के आसापस जमीन में गडे होने पर जमीन से उक्त शव को निकाला गया । जिसकी पहचान सोनू पिता पवनसिंह जाधव निवासी ग्राम गढी के रुप में हुई । जिस पर थाना खुडैल पर मर्ग क्रमाँक 01/22 धारा 174 जा.फो का पंजीबध्द कर जांच में लिया गया । मर्ग जांच के दौरान व शार्ट पी.एम रिपोर्ट के आधार तथा मर्ग जाँच के कथन साक्षियो के आधार पर थाना खुडैल पर अपराध क्रमाँक 44/22 धारा 302,201,34 भादवि का दिलीप व कमल के विरुध्द पंजीबध्द किया जाकर आरोपीयान तलाश की गई।
उक्त प्रकरण जघन्य हत्या का होने से वरिष्ठ अधिकारीयो के द्वारा आरोपियान की अतिशीध्र गिरफ्तारी के सम्बन्ध में निर्देश प्राप्त हुये। थाना प्रभारी खुडैल के द्वारा पृथक-पृथक टीम बनाकर आरोपीयान की तलाश की गई। दिनाँक 21.01.2022 को विश्वनीय सूत्रों की सूचना प्राप्त हुई । आरोपीयान कमल व दिलीप ग्राम नाहर झाबुआ के आसपास घूम रहे है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो बताये गये हुलिये के अनुसार 02 व्यक्ति आपस में बात कर रहे थे, जो पुलिस को देखकर भागने लगे।
पुलिस ने घेराबन्दी कर पकड़ा जिनसे पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम दिलीप पिता झंझाडिया जाति भील उम्र 25 साल नि0 ग्राम नाहर झाबुआ तथा 2. कमल पिता झंझाडिया जाति भील उम्र 20 साल नि0 ग्राम नाहर झाबुआ जिला इन्दौर का होना बताया। जिनसे घटना के सम्बन्ध में पूछताछ की गई तो उन्होनें अपना जुर्म स्वीकर किया और घटना इस प्रकार कारित करना बताया कि दिनांक 25.12.2021 को ग्राम गढी के सोनू उर्फ सोनिया जाधव को उसके परिचित दोस्त दिलीप भील व कमल भील अपने साथ जिस खेत पर काम करते थे व टापरी बनाकर ग्राम गढी बाकड वहां मृतक सोनू को पार्टी के लिए लेकर गये ।
जहाँ शराब व मुर्गे की पार्टी की। इस दौरान दिलीप व कमल भील ने सोनू उर्फ सोनिया के दिलीप भील की पत्नी से अवैध संबंध होने की बात को लेकर सोनू उर्फ सोनिया जाधव को घेरकर एकमत होकर हत्या करने की नियत से सोनू उर्फ सोनिया जाधव के साथ मारपीट कर रस्सी गले मे डाल कर दोनो ने एक-एक तरफ से रस्सी खिचने से, उसकी सांस रूकने के कारण सोनू उर्फ सोनिया की मृत्यु हो गई तथा रात्रि मे सोनू की लाश को ठिकाने लगाने के लिये टापरी के पास लोहाड नदी मे रेती मे गड्डा खोद कर सोनू उर्फ सोनिया की लाश को किशोर खाती निवासी ग्राम मुण्डी के खेत ग्राम गढी बाकड की टापरी के पास लोहाड नदी मे गाड़ दिया। पुलिस थाना खुडैल की टीम द्वारा उक्त अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर, घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
उक्त सराहनीय कार्य गठित टीम में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक कृष्णा पदमाकर ,उपनिरीक्षक विक्रमसिंह सोलंकी ,प्रआर 1742 विजय गार्डे आर.449 दिनेश जमरेआर. 2453 नवीन की महत्वपूर्ण एंव उल्लेखनीय भूमिका रही ।