बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत आखिरी बार 9 वर्ष पहले आई थी अपने मायके मध्यप्रदेश में, जाने उनके बारे में

Akanksha
Published on:

आज का दिन भारत के लिए बड़ा ही दर्दनाक दिन साबित हुआ। तमिलनाडु के कुन्नूर में खराब मौसम की वजह से CDS जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) के हेलीकॉप्टर क्रैश की वजह से देश के पहले सभी सेनाओं के प्रमुख हमेशा के लिए काल के गर्त में समा गए। इस दुर्घटना में उनकी पत्नी सहित 11 अन्य लोग भी शिकार हुए हैं।

आपको बता दे कि CDS जनरल बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत (Madhulika Rawat) का मायका मध्य प्रदेश में ही हैं वह मध्यप्रदेश के शहडोल के सोहागपुर की है।. जहां पर उनका परिवार घटना की जानकारी के बाद स्तब्ध है। खबर हैं कि मधुलिका रावत आखिरी बार वर्ष 2012 में एक शादी समारोह के सिलसिले में अपने मायके गयीं थी उसके बाद वह अपने मायके यानि सोहगपुर नहीं आई।

. आपको बता दे कि मधुलिका रावत ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से साइक्लॉजी सब्जेक्ट की पढ़ाई की थी। वर्ष 2016 में जनरल रावत के आर्मी चीफ बनते ही मधुलिका को आर्मी वुमन वेलफेयर एसोसिएशन (AWWA) का अध्यक्ष बना दिया। .जनरल बिपिन रावत की दो बेटियां हैं।. जिनमें एक बेटी का नाम कृतिका रावत और दूसरी का तारिणी है।