उर्फी जावेद की बड़ी मुश्किलें, फेक वीडियो मामले में दर्ज हुई FIR, जानें पूरा मामला

Deepak Meena
Published on:

सोशल मीडिया पर आए दिन अपने वीडियो और फोटोशूट को लेकर चर्चाओं का विषय बनी रहने वाली जानी-मानी अदाकारा उर्फी जावेद आज इतनी ज्यादा पॉपुलर हो चुकी है कि उनसे जुड़ी हर एक पोस्ट चर्चाओं का विषय बन जाती है, लेकिन जब से ऊर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर कदम रखा है उसके बाद से ही उनकी अश्लीलता आए दिन देखने को मिलती है।

जिस पर कई बार लोगों द्वारा सवाल भी उठाए गए। लेकिन उर्फी जावेद रुकने का नाम नहीं ले रही आए दिन उनके कोई ना कोई बोल्ड वीडियो और फोटोशूट चर्चाओं का विषय बने रहते हैं। ऐसे में अब हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें देखा गया था की रेस्तरां में मौजूद उर्फी जावेद को पुलिस वाले गिरफ्तार कर जीव में बैठकर ले जाते हुए नजर आते हैं।

उर्फी का यह वीडियो सामने आने के बाद से ही उनके चाहने वालों के बीच में काफी सनसनी फैल गई थी लोगों को लग रहा था कि सही में उर्फी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जबकि यह पब्लिक सिटी स्टंट था। लेकिन अब उनके इस वीडियो पर मुंबई पुलिस ने एक्शन लिया है और अभिनेत्री पर एफआईआर दर्ज की है। इतना ही नहीं उर्फी पर कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है।


इस पूरे मामले को लेकर “ओशिवारा पुलिस ने ट्वीट कर कहा है कि केस पर पूछताछ और इन्वेस्टिगेशन जारी है। फेक इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी हो सकती है। साथ ही जो पुलिस की गाड़ी का इस्तेमाल वीडियो के लिए किया गया है, उसे जब्त कर लिया गया है। गौरतलब है कि, ऊर्फी जावेद या पहली बार नहीं है जब इस तरह से विवादों में फंसी है, लेकिन इसके बावजूद भी वह अपने पब्लिक स्टंट वाले वीडियो बनाना नहीं छोड़ती हैं।