भोपाल से बड़ी खबर, वंदे भारत के C-14 कोच में लगी आग, सवा तीन घंटे बाद हुई रवाना

Shivani Rathore
Published on:

भोपाल से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां रानी कमलापति से निजामुद्दीन जा रही वंदे भारत ट्रेन के C-14 कोच में सोमवार सुबह आग लगने की जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि आग C-14 कोच के नीचे लगे बैटरी बॉक्स में लगी थी, जिससे बीना रेलवे स्टेशन से पहले ट्रेन को रोका गया। हालांकि सभी यात्रियों को आग फैलने से पहले ही सुरक्षित निकाल लिया गया था। वहीं आग पर फायर ब्रिगेड और रेलवे की टीम 58 मिनट में आग पर काबू भी पा लिया है. उसके पश्चात लगभग सवा तीन घंटे की देरी से ट्रेन रवाना हो पाई है।

मिली जानकारी के मुताबिक 20171 वंदे भारत ट्रेन सोमवार सुबह 5.40 बजे भोपाल रानी कमलापति (RKMP) से रवाना हुई। तभी कल्हार रेलवे स्टेशन से गुजरते समय ट्रेन से अचानक धुआं उठता देखा गया। आग की जानकारी गार्ड ने लोको पायलट को दी जिसके बाद ट्रेन को बीना रेलवे स्टेशन से पहले कुरवाई केथोरा में खड़ा कर दिया गया और आग का पता लगाया गया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई थी।

कई VIP कर रहे थे सफर
आपको बता दे कि भोपाल से निकली मध्यप्रदेश की इस पहली वंदे भारत ट्रेन में कई VIP सफर कर रहे थे. आग की सूचना मिलते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वंदे भारत ट्रेन में कांग्रेस नेता अजय सिंह, IAS अविनाश लवानिया भी सफर कर रहे थे. इस घटना के बाद पूरी ट्रेन खाली कराई गई. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के रानी कमलापति स्टेशन और दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के बीच चलने वाली यह ट्रेन मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है.