तेजाजी नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सूने मकानों में वारदातों को अंजाम देने वाली नकबजनों की अंतर्राज्यीय गैंग पकड़ाई

Deepak Meena
Published on:

इन्दौर : शहर के विभिन्न सीमावर्ती थाना क्षेत्रो में नकबजनी की वारदातों को लेकर शहर के सम्पत्ति संबंधी अपराधो में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर  राकेश गुप्ता व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर अमित सिंह द्वारा विशेष कार्ययोजना बनाकर, आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्षेत्र की नकबजनी एवं वाहन चोरी की वारदातों में पतारसी हेतु पुलिस उपायुक्त जोन-01 इंदौर विनोद मीना द्वारा अति. पुलिस उपायुक्त जोन-01 आलोक कुमार शर्मा व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग आजाद नगर आशीष पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तेजाजीनगर करणदीपसिंह के नेतृत्व में टीमें गठित कर, आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। उक्त निर्देशों के पालन में कार्यवाही करते हुए थाना तेजाजी नगर को नकबजनी करने वाली एक अन्तर्राज्यीय गैंग को पकड़ने में सफलता मिलीं है

पुलिस थाना तेजाजी नगर पर फरियादी राजकुमार पिता बद्रीप्रसाद निवासी फ्लेट नं. 310 पीस पाइंट लिम्बोदी इंदौर एवं धनश्यामदास पिता गोविन्द सोमानी नि. 104 सिल्वर स्प्रिंग फेस। बायपास रोड़ इंदौर एंव विजय पिता जयनारायण निवासी 125 वी सूरज विहार कालोनी लिम्बोदी इन्दौर के फरियादियों ने थाना तेजाजीनगर पर अज्ञात बदमाशो के द्वारा उनके घरो का ताला तोड़कर घर में घुसकर सोने चांदी के आभूषण एवं नगदी रुपये चुराकर ले जाने बाबत् रिपोर्ट किया था जिस पर थाना तेजाजीनगर पर पृथक पृथक अपराध क्रमांक 172/24, 38/24, अप. क्र. 195/24, अप.क्र. 220/24,अप. क्र. 252/2024 धारा 457,380 भादवि के पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये थे। इसके अतिरिक्त ज़ोन-1 के थाना राऊ के अप. क्र. 132/24 अप.क्र. 113/24, थाना राजेन्द्रनगर के अप.क्र. 12/24 तथा थाना एरोड्रम के अप क्र. 249/23, अप.क्र. 14/24 में नकबजनी के पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये।

उक्त घटनाओं पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना तेजाजीनगर क्षेत्र में हुई संपति सम्बन्धी की घटना की पतारसी हेतु मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी तेजाजीनगर के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी जाकर 4 शातिर बदमाशों – 01. मेहबूब पिता अब्दुल हमीद उम्र 52 साल निवासी दौलताबाद थाना कोतवाली देहात जिला बिजनौर उ.प्र. हाल मुकाम नायता मुण्डला इंदौर, 02. मोहम्मद रियाज पिता मोहम्मद यासीन उम्र 32 वर्ष नि. सदर, 03. मोहम्मद सलमान पिता मेहबूब उम्र 28 वर्ष निवासी सदर, 04. हीना उम्र 35 साल निवासी सदर को गिरफ्तार किया गया।

उक्त आरोपियान से पूछताछ करते आरोपियान द्वारा थाना क्षेत्र मे कपड़े बैचने के दौरान रैकी कर रात्रि मे सुने (ताला लगे) मकानो का अपना निशाना बनाना बताया। आरोपियों से चुराये गये सोने चांदी के आभूषण, 10 मोबाईल फोन, एक लेपटाप व नगदी रुपये अनुमानित कुल किमती 31,10,250/- (इक्कतीस लाख दस हजार दो सौ पचास रुपये) बरामद किये गये।

उपरोक्त बदमाशो के विरूध्द अन्य थानो में भी कई नकबजनी एंव सम्पत्ति संबंधी अपराध दर्ज हैं। बदमाशो के व्दारा तेजाजीनगर क्षेत्र मे लिम्बोदी एवं सिल्वर स्प्रिंग बायपास रोड़ पर घटना कारित करना बताया है। आरोपियों से अन्य वारदातो के सम्बन्ध मे भी पूछताछ की जा रही है।

आरोपी शातिर आदतन अपराधी है, मेहबूब पिता अब्दुल हमीद के विरुद्ध इंदौर शहर के थाना छोटी ग्वालटोली में भी धारा 379 भादवि का अपराध दर्ज है। आरोपीगण बिजनौर उत्तरप्रदेश से इंदौर में किराये से रहकर कपड़े बेचने की आड़ में सूने मकानो की रैकी करते थे और मौका पाकर देते थे चोरी की वारदात को अंजाम। और उसके बाद चले जाते थे वापस बिजनौर और चुराया माल बेचकर 7-8 माह बाद पुनः इंदौर आकर इसी प्रकार फिर से देते थे नकबजनी की घटनाओं को अंजाम ।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं। आरोपियों से शहर की अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

उपरोक्त कार्यवाही में तेजाजी नगर इंदौर थाना प्रभारी करणदीप सिंह (आईपीएस ), उप निरीक्षक प्रदीप यादव, उप. इंस्पेक्टर प्रताप सिंह चौहान, सब इंस्पेक्टर योगेश राज, सउनि रविराज सिंह बैस, सउनि विष्णु चौहान, सउनि रामस्वरूप, सउनि प्रदीप राठौड़, प्रआर 2946 देवेन्द्र परिहार, प्रआर 3133 धर्मेंद्र जाट, प्रआर 3391 गब्बर सिंह राजपूत, आर 1864 सौरभ शर्मा, आर. 4126अनुज त्रिपाठी, आरक्षक.2240 राजेंद्र सिकरवार, आरक्षक. 1528 अरूण घुरैया, आरक्षक.3666 गोविंदा गाडगे, आरक्षक. 2625 दीपेन्द्र राणा, म. आर. 989 निशा चौहान, म. आर 1459 प्रीती मौर्या की सराहनीय भूमिका रही।