उमरिया : स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायत में कराए गए कार्यों के भुगतान के लिए जनपद पंचायत करकेली की सीईओ प्रेरणा परमहंस ने दस हजार रुपए की रिश्वत मांगी। इसकी शिकायत सरपंच ने लोकायुक्त को कर दी, जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने सीईओ को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल, मामले की बात करें तो ग्राम पंचायत बहेरवह के सरपंच प्रमोद यादव ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत कराए गए कार्यों के भुगतान के लिए सीईओ प्रेरणा परमहंस को आवेदन दिया था। सीईओ ने भुगतान के एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। सरपंच ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से की। शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए सीईओ को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
लोकायुक्त पुलिस ने सीईओ प्रेरणा परमहंस को उमरिया स्थित उनके शासकीय आवास में रिश्वत लेते हुए पकड़ा। ट्रैप की इस कार्रवाई को डिप्टी एसपी प्रवीण सिंह परिहार, इंस्पेक्टर जिया उल हक, एसआई आकांक्षा पाण्डेय, आरक्षक सुभाष पाण्डेय लवलेश पाण्डेय विजय पाण्डेय ने अंजाम दिया।