नई दिल्ली : केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के ख़िलाफ़ पंजाब और हरियाणा के किसानों का प्रदर्शन आज देशव्यापी रुप ले चुका है. किसानों के भारत बंद का असर देशभर में देखने को मिल रहा है. किसानों को अब तक कई राजनीतिक दल अपना समर्थन दे चुके हैं, वहीं अब तक हिंदी सिनेमा के कई सितारों ने भी किसानों के समर्थन में अपने बयान दिए हैं. वहीं अब किसानों के समर्थन में सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे आए हैं. किसानों को भरपूर समर्थन देते हुए अन्ना हजारे मंगलवार को भारत बंद के बीच अनशन पर बैठ गए हैं.
किसानों के भारत बंद और उनके आंदोलन के समर्थन में बयान देते हुए हजारे ने कहा है कि देश में आंदोलन होना चाहिए ताकि सरकार पर दबाव बने और सरकार किसानों के हित में फैसले लें. देश के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने अपने एक रिकॉर्डेड संदेश में कहा है कि, ‘मैं देश के लोगों से अपील करता हूं, दिल्ली में जो आंदोलन चल रहा है, वह पूरे देश में चलना चाहिए. सरकार पर दबाव बनाने के लिए ऐसी स्थिति बनाने की जरूरत है और इसके लिए किसानों को सड़कों पर उतरना होगा. लेकिन कोई हिंसा ना करें.’
बता दें कि अन्ना हजारे का एक दिवसीय अनशन महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के रालेगण सिद्धि गांव में चल रहा है. उन्होंने किसानों का समर्थन करते हुए कहा है कि सरकार को अपनी समस्याओं से अवगत करने और उसके ख़िलाफ़ प्रदर्शन करने का यह सही समय है. हजारे के मुताबिक़, ‘मैंने पहले भी इस मुद्दे का समर्थन किया है और आगे भी करता रहूंगा.’ मोदी सरकार को आंदोलन करने की चेतावनी देते हुए हजारे ने कहा कि सीएसीपी को स्वायत्तता नहीं देने और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू की जाए. अन्ना ने कहा कि, ‘सरकार सिर्फ आश्वासन देती है, कभी मांगें पूरी नहीं करती,’