CSK के साथ भज्जी पाजी का कॉन्ट्रैक्ट हुआ खत्म, ट्वीट कर शेयर की खास यादें

Share on:

नई दिल्ली। अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है। आज हरभजन सिंह ने खुद इसकी जानकारी साँझा की। उन्होंने ट्वीटर के जरिये बताया कि, ‘जैसा कि आईपीएल में चेन्नई के साथ मेरा अनुबंध समाप्त हो गया है, इस टीम के लिए खेलना एक शानदार अनुभव था। सुंदर यादें बनीं और कुछ बेहतरीन दोस्त, जो मुझे आने वाले वर्षों तक याद रहेंगे… ChennaiIPL, प्रबंधन, कर्मचारियों और प्रशंसकों को इस अद्भुत 2 साल के लिए शुक्रिया।’

https://twitter.com/harbhajan_singh/status/1351778962708389889?s=20

बात दे कि, हरभजन सिंह ने 4 सितंबर, 2020 को घोषणा की थी कि वे व्यक्तिगत कारणों से आईपीएल 2020 में भाग नहीं लेंगे। वही पंजाब के जालंधर में जन्मे इस क्रिकेटर का आईपीएल करियर काफी शानदार रहा है, हरभजन सिंह ने 160 मैचों में 26.44 की औसत से 150 विकेट झटके हैं। 5/18 यह उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा है।

हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 2020 सबसे खराब सीजन रहा है। इस बार CSK 7वें स्थान पर रही। अब उम्मीद है कि टीम में आवश्यक बदलाव किए जाएंगे। वही आगामी फरवरी में होने वाली आईपीएल नीलामी में नए चेहरों को प्राथमिकता मिल सकती है।