खूबसूरत कलर..बॉडी पर ड्रैगन! ‘Vespa’ का सबसे महंगा स्कूटर भारत में लांच

Shivani Rathore
Published on:

Vespa 946 Dragon Edition: स्कूटर चलाने वाले शौकीनों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. दरअसल, वेस्पा (Vespa) ने भारतीय बाजार में अपने नए स्कूटर Vespa Dragon को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. बता दे कि वेस्पा का नया स्कूटर Vespa 946 Dragon एक एक्सक्लूसिव कलेक्टर एडिशन मॉडल है, जिसे हांगकांग के लूनर न्यू ईयर के मौके पर लॉन्च किया गया है.

स्पेशल वर्सिटी जैकेट मिलेगा फ्री

इस स्कूटर को खरीदने पर कंपनी अपने ग्राहकों को एक स्पेशल वर्सिटी जैकेट भी ऑफर कर रही है, जिसका डिजाइन स्कूटर के डिज़ाइन से मिलता-जुलता है, जो बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहा है.

गौरतलब है कि वेस्पा इटली की एक लग्जरी कंपनी है, जो देश के महंगे महंगे स्कूटर लॉन्च करती है. वेस्पा के इस स्कूटर की खासियत यह है कि, यह स्कूटर दुनिया भर में केवल 1,888 यूनिट्स के साथ बिक्री के लिए उतारा गया है, जिसमें से कुछ यूनिट्स भारत में भी लॉन्च के लिए पेश की गई है.

स्कूटर लॉन्च होने की खबर आते ही देशवासियों पर ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है. क्योंकि कई लोग ऐसे है जो वेस्पा की स्कूटर को पहले भी खरीद चुके है और अब नए एडिशन को भी ट्राय करना चाहेंगे. वेस्पा का यह स्कूटर बेहतरीन फ़ीचर्स और लुक के साथ देश में लॉन्च किया जा रहा है.

डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स

आपको बता दे कि वेस्पा के इस नए स्कूटर के बॉडीवर्क को हल्के सुनहरे रंग में पेंट किया गया है, जो बहुत ही खूबसूरत दिखाई दे रहा है. साथ ही इस स्कूटर के फ्रंट एप्रन से साइड पैनल तक नया एमराल्ड ग्रीन कलर का ड्रैगन ग्राफिक्स दिया गया है, जो बेहद आकर्षक लग रहा है.

बताया जा रहा है कि इस स्कूटर में आपको एक एलईडी हेडलाइट सेटअप, साइड मिरर और बैठने के लिए पर्याप्त फूट स्पेस मिलेगा, जो बहुत आरामदायक साबित होगा. इसके साथ ही आपको आगे की तरफ इसमें कोइन स्प्रिंग सस्पेंशन और पीछे की तरफ प्रीलोड मोनेशॉक सेटअप दिया जा रहा है. इसके अलावा इसके दोनों टायरों में 220 मिमी डिस्क ब्रेक्स लगाए गए हैं, जिसमें एक डुअल चैनल ABS सिस्टम भी मिलता है. साथ ही इस स्कूटर में 150 सीसी इंजन और लगभग 8-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है.

जानें कीमत

अब बात अगर इस स्कूटर की कीमत की अगर हम करें तो इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 14.27 लाख रुपये है, जो इस कीमत के साथ भारत में बिक्री के लिए तैयार है. बता दे कि यह स्कूटर देश का सबसे महंगा स्कूटर है.