इंदौर (Indore News) : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा आज बायपास स्थित नेमावर रोड ब्रिज व ट्रेचिंग ग्राउण्ड क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री श्री अनूप गोयल, सीटी इंजीनियर श्री अशोक राठौर, अधीक्षण यंत्री श्री महेश शर्मा, बायोगैस प्लांट निर्माण कार्य में संलग्न कंपनी के श्री दीपक अग्रवाल व अन्य उपस्थित थे।
आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा सर्वप्रथम नेमावर रोड बायपास स्थित ब्रिज का निरीक्षण करते हुए, ब्रिज के नीचे दोनो और ग्रीनरी विकास करने के साथ ही ब्रिज के नीचे फाउण्टेन तथा सौन्दर्यीकरण कार्य करने के संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये। आयुक्त द्वारा ब्रिज के नीचे सौन्दर्यीकरण तथा वॉटर रिचाजिंग व लैण्ड स्पेकिंग करने के संबंध में संबंधितो को निर्देश दिये गये। इसके पश्चात आयुक्त द्वारा नेमावर रोड ब्रिज के नीचे से ट्रेचिंग ग्राउण्ड रोड चौडीकरण कार्य कर निरीक्षण करते हुए, रोड के दोनो ओर सघन पौधारोपरण व के साथ ही सडक चौडीकरण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
इसके पश्चात आयुक्त सुश्री पाल द्वारा ट्रेचिंग ग्राउण्ड पहुंच मार्ग व ट्रेचिंग ग्राउण्ड परिसर में निर्माणधीन 550 टीपीडी क्षमता के बायोगैस सीएनजी प्लांट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त द्वारा बायोगैस सीएनजी प्लांट निर्माण कार्य में संलग्न कंपनी के श्री दीपक अग्रवाल व संबंधित अधिकारियो को कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के भी निर्देश दिये गये। इसके साथ ही ट्रेचिंग ग्राउण्ड व आस पास के क्षेत्र को एकरूपता देने के लिये एक जैसी कलात्मक पेटिंग करने के भी निर्देश दिये गये।