चौंका दिया BCCI ने: ये हैं अंडर-19 विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम

Piru lal kumbhkaar
Published on:

अंडर-19 विश्व कप(Under-19 World Cup) के इतिहास की सबसे सफल टीम, भारतीय टीम एक बार फिर 2022 में वेस्टइंडीज में होने वाले अंडर-19 विश्व कप(Under-19 World Cup) के लिए जाने वाली हैं। और इसके लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा भी कर दी गई हैं।

भारतीय टीम को अंडर-19 विश्व कप(Under-19 World Cup) के इतिहास की सबसे सफल टीम कहे जाने के पीछे का कारण है कि भारतीय टीम, साल 2000, 2008, 2012 और 2018 में अंडर-19 विश्व कप(Under-19 World Cup) पर कब्जा जमा चुकी हैं। और साथ ही साल 2016 और 2020 में न्यूजीलैंड में हुए टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में उपविजेता रह चुकी है।

आपको बता दे कि अंडर-19 विश्व कप(Under-19 World Cup) के 14वें संस्करण का आयोजन 2022 में वेस्टइंडीज में 14 जनवरी से लेकर 5 फरवरी तक होने वाला हैं। जिसकी मेजबानी कैरिबियाई क्षेत्र के चार देश करते दिखाई देंगे। और इस संस्करण में 16 टीमें होंगी जो 48 मैचों के जरिए ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा में होगीं।

आपको ये भी बता दे कि अंडर-19 विश्व कप के लिए इन 16 टीमों को चार-चार के समूह में बांटा गया है। और प्रत्येक समूह में से शीर्ष दो टीमें ही सुपर लीग में आगे बढ़ पाएगी। और बाकी शेष टीमें 23 दिनों तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में प्लेट ग्रुप में सम्मिलित होंगी। और यहां भारत की अंडर-19 टीम को group B में रखा गया है।

ये हैं अंडर-19 विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम

यश ढुल (captain), हरनूर सिंह, अंगकृश रघुवंशी, एसके रशीद (vice-captain), निशांत सिंधू, सिद्धार्थ यादव, अनीश्वर गौतम, दिनेश बाना(wicket-keeper), आराध्य यादव(wicket-keeper), राज अंगद बावा, मानव प्रकाश, कौशल तांबे, आरएस हंगारेकर, वासु वत्स, विकी ओस्तवाल, रविकुमार, गर्व सांगवान।

स्टैंड बाइ खिलाड़ी: ऋशित रेड्डी, उदय सहारन, अंश गोसाई, अमृत राज उपाध्याय, पीएम सिंह राठौड़।

अंडर-19 विश्व कप(Under-19 World Cup) में दिल्ली के बल्लेबाज यश ढुल भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। और इसी के साथ इस टीम में दो विकेटकीपरों का होना आश्चर्य की बात हैं।