बॉलीवुड हसीनों पर भारी पड़ी बबिता जी, थाई स्लिट ड्रेस पहन फ्लॉन्ट किए टोन्ड लेग्स, तस्वीरों ने मचाया तहलका

Deepak Meena
Published on:

Munmun Dutta Thigh High Slit Dress Photos : मशहूर कॉमेडियन शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा निरंतर 15 वर्षों से लोगों को हंसाने का काम कर रहा है टीवी पर सबसे लोकप्रिय एंटरटेनमेंट शो के नाम से तारक मेहता का उल्टा चश्मा को जाना जाता है। इस शो के माध्यम से कई कलाकारों ने घर-घर में बड़ी लोकप्रियता हासिल की है।

ब्लैक ड्रेस में दिखीं मुनमुन दत्ता

हालांकि इन 15 सालों में कई कलाकार शो को छोड़ चुके हैं और नए कलाकारों की एंट्री हो चुकी है, लेकिन आज भी कुछ कलाकार ऐसे हैं जो अपनी अदाकारी के साथ अपनी खूबसूरती को लेकर भी चर्चाओं का विषय बने रहते हैं इनमें नाम आता है बबीता जी के नाम से मशहूर मुनमुन दत्ता का।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 𝐌𝐔𝐍𝐌𝐔𝐍 𝐃𝐔𝐓𝐓𝐀 🧚🏻‍♀️🦋 (@mmoonstar)

जो अपनी अदाकारी के साथ ही अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती है और निरंतर 15 वर्षों से शो का हिस्सा है। बबीता जी सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा पॉपुलर है और अपनी तस्वीरों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है बबीता जी की कुछ तस्वीरें हाल ही में वायरल हो रही हैं।

मुनमुन दत्ता ने फ्लॉन्ट किए लेग्स

जिसमें उन्होंने खूबसूरती और हॉटनेस के मामले में बॉलीवुड हसीनाओं को पीछे छोड़ दिया है। वायरल हो रही तस्वीरों में देखा जा सकता है कि बबीता जी ने ब्लैक कलर की थाई स्लिट ड्रेस पहन फ्लॉन्ट किए टोन्ड लेग्स इन तस्वीरों पर जमकर रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।

मुनमुन दत्ता ने दिए किलर पोज

बबीता जी जब भी तस्वीरों को शेयर करती है सुर्खियां बटोर लेती है उनकी खूबसूरती के चर्चा हो रहे हैं। मुनमुन दत्ता इस तस्वीर में अपने इयररिंग्स पहने दिखााई दीं। मुनमुन दत्ता के ये इयररिंग्स लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहे हैं।