टंट्या मामा की गौरव कलश यात्रा हेतु नोडल एवं प्रभारी अधिकारी नियुक्त

Share on:

इंदौर (Indore News) : मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जननायक टंट्या मामा के जन्मस्थली की पवित्र माटी कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस हेतु जननायक टंट्या मामा के जन्म स्थान बड़ोद अहीर (पंधाना, खंडवा) से पवित्र मिट्टी लेकर भील जनजातीय बहुल क्षेत्र में गौरव यात्रा निकाली जा रही है। यात्रा के दो मार्ग निर्धारित किए गये है। मार्ग एक की यात्रा 27 नवंबर से प्रारंभ होगी और मार्ग दो की यात्रा 29 नवंबर से प्रारंभ होगी।

संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा इंदौर संभाग के समस्त जिलों एवं उज्जैन संभाग के उज्जैन, देवास एवं रतलाम जिले में इस यात्रा के सफल संचालन/इससे जुड़ी समस्त आवश्यक कार्यवाही के संपादन हेतु संभाग स्तर पर अपर आयुक्त इंदौर संभाग श्रीमती रजनी सिंह (मोबाईल नंबर 89895-25859) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

इसी तरह यात्रा के प्रारंभ होने से समापान तक संबंधित जिलों से समन्वय एवं यात्रा के सफल संचालन हेतु संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री बृजेश पांडे (मोबाईल नंबर 98938-00336) को संभाग स्तरीय कंट्रोल रूम का प्रभारी बनाया गया है। यह कंट्रोल रूम 26 नवम्बर 2021 से कार्य समाप्ति तक प्रभावशील रहेगा एवं 24 घंटे सतत् कार्यशील रहेगा।