रश्मिका-कैटरीना के बाद अब ये खूबसूरत हसीना बनीं Deepfake का शिकार, वायरल तस्वीर से मचा बवाल

Deepak Meena
Published on:

फिल्म जगत से जुड़ी अभिनेत्रियां हमेशा अपनी खूबसूरती को लेकर चर्चाओं का विषय बनी रहती है, लेकिन आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली कुछ तस्वीरें ऐसी भी होती है जिन्हें शरारती लोगों द्वारा इस तरह से एडिट किया जाता है कि रियल और फेक में लोग अंतर नहीं जान पाते और इसके बाद में अभिनेत्री की तस्वीर काफी ज्यादा वायरल हो जाती है।

फिर इन वायरल तस्वीरों पर बवाल में जाता है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां दीपफेक तस्वीरें को लेकर चर्चाओं का विषय बनी हुई है। हाल ही में साउथ इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुई जो सामने आने के बाद काफी हंगामा मच गया। लेकिन इस तस्वीर की हकीकत कुछ और ही थी।

इन सबके बीच अब एक तस्वीर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की लाडली बेटी सारा तेंदुलकर की वायरल हो रही है। सारा तेंदुलकर वैसे तो अपनी खूबसूरती के लिए हमेशा चर्चा होगा विषय बनी रहती है, लेकिन उनकी हाल ही में जो तस्वीर सामने आई है। उसमें देखा जा सकता है कि उन्हें शुभमन गिल के साथ में इस तरह से प्रेजेंट किया गया है मानो दोनों डेट पर गए हो।

वायरल हो रही तस्वीर में देखा जा सकता है कि सारा तेंदुलकर शुभमन गिल के कंधे पर हाथ रख पोज देती हुई नजर आ रही है, लेकिन इस तस्वीर की हकीकत की बात की जाए तो इसे इस तरह से एडिट किया गया है, जिसे पहली नजर में कोई भी नहीं पड़ सकता। लेकिन इस तस्वीर को एडिट किया गया है जबकि ओरिजिनल तस्वीर अर्जुन तेंदुलकर और सारा तेंदुलकर की है, जिसमें अर्जुन की जगह शुभमन का चेहरा लगाया गया है।

बता दें कि, इस तस्वीर को वायरल करने के साथ ही इसमें जो कैप्शन दिया गया है उसने इस तस्वीर को और भी ज्यादा चर्चाओं में ला दिया है तस्वीर के साथ लिखा गया है कि सारा तेंदुलकर ने शुभमन गिल के साथ अपने रिश्ते को कंफर्म कर दिया है। इस वजह से तस्वीर काफी ज्यादा वायरल हो रही है पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड की कई अभिनेत्री की फेक तस्वीर वायरल हो रही है।