बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली दोनों इन दिनों पेरेंट्स बनने के पीरियड को खूब एन्जॉय कर रहे हैं। वहीं अनुष्का शर्मा भी इन दिनों अपने मां बनने के सफर को काफी ज्यादा एन्जॉय कर रही है। आए दिन इन दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रही है। जल्द ही उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है। इन सबके चलते उन्होंने एक बार फिर शूटिंग की तरफ कदम बढ़ा दिया है।
बता दे, एक्ट्रेस पिछले काफी समय से इंडस्ट्री से दूर रहने के बाद अभी शूटिंग पर वापस आ चुकी हैं। लेकिन कुछ समय बाद वह एक बार फिर ब्रेक पर जाने वाली है। ये ब्रेक उनके जीवन सबसे हसीं लम्हा होंगे वाला है क्योंकि जल्द ही उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है। लेकिन वह अपने ब्रेक के बाद जल्द ही अपने काम पर वापसी करने वाली है। इसको लेकर अनुष्का ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया है कि किस तरह वह मां के बाद अपनी लाइफ चाहती हैं। और ये भी बताया है कि मां बनने के बाद उनका जीवन कैसा होने जा रहा है। तो चलिए जानते है कि अनुष्का ने इंटरव्यू में क्या कहा।
आपको बता दे कि हाल ही में बॉम्बे टाइम्स द्वारा लिए गए इंटरव्यू में अनुष्का ने कहा कि वे मां बनने को लेकर जितना उत्सुक हैं उतना ही उत्सुक वे काम पर वापस लौटने को लेकर भी हैं। उन्होंने कहा मैं मां बनने के तुरंत बाद ही शूटिंग सेट पर वापसी करूंगी। मैं ये सुनिश्चित करूंगी कि ऐसा सिस्टम लाइफ का बनकर तैयार हो जाए जिससे मैं अपने बच्चे, घर और काम के बीच में पूरा सामंजस्य बना सकूं। मैं जब तक जीवित रहूंगी काम करती रहूंगी क्योंकि एक्टिंग से मुझे वास्तव में बहुत खुशी मिलती है।
जानकारी के मुताबिक, अनुष्का से पहले भी ऐसी कई एक्ट्रेसेस है जिन्होंने मां बनाने के बाद इंडस्ट्री में अपनी शानदार वापसी कि है। उनमें शामिल है करीं, शिल्पा और भी एक्ट्रेसेस। आपको बता दे, अभी कुछ समय पहले ही करीना ने भी आमिर खान के साथ लाल सिंह चड्ढा फिल्म की शूटिंग पूरी की है। साथ ही उन्होंने फोटोशूट भी करवाया है। वहीं अब ये देखना होगा की अनुष्का शर्मा भी मां बनाने के बाद अपनी लाइफ को कैसे सेट करती है। कैसे वह इंडस्ट्री में वापसी करेगी। किस तरह वह अपने बच्चे के साथ इंडस्ट्री में टाइम दे पाएगी। वहीं अगर उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार फिल्म जीरो में नजर आई थीं। इसके अलावा वेब सीरीज पाताल लोक और नेटफ्लिक्स मूवी बुलबुल में नजर आई थी।