आज मेरी मुलाक़ात बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री एवं फिल्म निर्माता दिव्या खोसला और अभिनेता नील नितिन मुकेश से हुई। ये दोनों अपनी आगामी फिल्म “एक चतुर नार” को लेकर बेहद उत्साहित नज़र आए।
फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया है और इसे टी-सीरीज़ एवं ए मेरी गो राउंड स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है। हास्य, रहस्य और अप्रत्याशित मोड़ों से भरी यह फिल्म छोटे शहर के भारतीय परिवेश में एक अनोखा अनुभव देने का वादा करती है।
बातचीत के दौरान जब मैंने दिव्या खोसला से पूछा कि वह खुद को किस रूप में देखती हैं — निर्माता, निर्देशक या अभिनेत्री? तो उन्होंने बेहद चतुर मुस्कान के साथ कहा:
“जब मैं निर्माता होती हूँ तो बाकी चीजें छोड़ देती हूँ, और जब अभिनय करती हूँ तो निर्देशन छोड़ देती हूँ।”
यानी सचमुच वह “चतुर नार” हैं, जिन्हें पता है कि सही समय पर कौन-सा किरदार निभाना है।
दिव्या की इस साफ़गोई ने न सिर्फ़ माहौल को खुशनुमा बना दिया बल्कि उनके पेशेवर अंदाज़ की झलक भी दिखा दी। वहीं नील नितिन मुकेश ने भी फिल्म की स्क्रिप्ट और अपने किरदार की खूब तारीफ़ की और दर्शकों से फिल्म देखने का आग्रह किया।
फिल्म के निर्माता उमेश शुक्ला, आशीष वाघ और ज़ीशान अहमद का मानना है कि यह फिल्म भारतीय दर्शकों को एक ताज़गी भरा अनुभव देगी।
अब दर्शकों को इंतज़ार है इस बात का कि “एक चतुर नार” बॉक्स ऑफिस पर कितनी चतुराई से अपना जादू चलाती है।
– नीरज राठौर की कलम से