महाराष्ट्र सरकार नें युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने एमपी की लाडली बहना योजना के तर्ज पर लाडला भाई योजना को शुरू करने जा रही है। इस योजना के तहत 12 एवं डिप्लोमा धारक युवाओं को 6000 रूपए देने की योजना बना रही है। तो वहीं ग्रेजुएट युवाओं को 8000 रूपए देने जा रही है। चुनाव से पहले शिंदे सरकार का ये कदम चुनाव की दृष्टि से कारगर हो सकता है।
गौरतलब है महाराष्ट्र में आगामी महीने में चुनाव होना है। लोकसभा में एनडीए के प्रदर्शन से सरकार खुश नही है। चुनाव के नतीजे निराशा जनक रहे है। वहीं दूसरी ओर महाविकास अघाड़ी फ्रंट फुट पर है। आगामी राज्य के चुनाव में एनडिए के लिए मुश्किल है। ऐसे में अब सरकार का यह कदम चुनाव के लिए निर्णायक साबित हो सकता है।
बता दें मध्यप्रदेश में बीजेपी के लिए लाडली बहना योजना निर्णायक साबित हुई थी। एमपी में चुनाव से पूर्व सारे सर्वे बीजेपी को पीछे बता रहे थे। कांग्रेस को बड़ी बढ़त दिख रही थी। लेकिन सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाई गई लाडली बहना योजना बीजेपी को प्रचंड जीत तक पहुंचा दी। हालांकि लाडला भाई योजना महाराष्ट्र में कितना कारगर सबित होती है, देखने योग्य होगा।