एक रिपोर्ट का दावा: एडवांस्ड क्लाउड कंप्यूटिंग और डेटा स्किल्स डिजिटल योग्यता भविष्य के लिए जरूरी

Share on:
मुंबई। स्ट्रेट्जी एवं इकाॅनाॅमिक्स कंसल्टिंग फर्म एल्फा बीटा(trategy and economics consulting firm Alpha Beta) द्वारा तैयार एवं एमेज़ाॅन वेब सर्विसेस (एडब्लूएस)(Amazon Web Services AWS) द्वारा कमीशन की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले कुछ सालों में एडवांस्ड क्लाउड कंप्यूटिंग और डेटा स्किल्स डिजिटल(Advanced cloud computing and data skills Digital) योग्यता रखने वाले मौजूदा एवं भविष्य के कर्मियों के लिए बहुत जरूरी हो जाएंगे। भारत सहित एशिया पैसिफिक के छः देशों पर केंद्रित इस रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि इस योग्यताओं की मांग 2025 तक तीन गुना हो जाएगी।
सुनील पीपी, लीड – एजुकेशन, स्पेस एंड नाॅन-प्राॅफिट्स, एडब्लूएस इंडिया व साउथ एशिया, एमेज़ाॅन इंटरनेट सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड ने कहा क्लाउड कंप्यूटिंग डिजिटल इनोवेशन एवं ट्रांसफाॅर्मेशन का केंद्र है और एडब्लूएस में हमारा यकीन है कि मशीन लर्निंग हमारी पीढ़ी की सबसे परिवर्तनकारी तकनीक बनेगी।