Indore: निगम की बड़ी कार्यवाही, रेत का व्यापार करने वाले 7 ट्रक किए जप्त

Akanksha
Published on:

दिनांक 30 जनवरी 2022। आयुक्त प्रतिभा पाल (Pratibha Pal) द्वाराशहर के विभिन्न स्थानो पर अनावश्यक सडक किनारे अतिक्रमण कर खडे ट्रक, बस व अन्य वाहनो खडे होने से शहर के विभिन्न स्थानो पर हो रही यातायात प्रभावित को दृष्टिगत रखते हुए, शहर में अभियान चलाकर ऐसे स्थानो पर यातायात को प्रभावित करने वालो के विरूद्ध निगम, जिला प्रशासन व यातायात पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

ALSO READ: प्रेस क्लब में कैरम और टेबल टेनिस स्पर्धाओं का शुभारंभ, IDA प्रमुख बोले खेलों के जरिए दूर होता है तनाव

आयुक्त पाल के निर्देश के क्रम में आज टेªचिंग ग्राउण्ड के सामने रोड पर अतिक्रमण कर ट्रक खडे करके रेत के व्यापार करने वालो क विरूद्ध निगम प्रशासन द्वारा कार्यवाही की गई, जिसके अंतर्गत निगम द्वारा 7 रेती से भरे ट्रक जप्त किये गये तथा 46 ट्रक का प्रत्येक का रूपये 5000-5000 का चालान भी बनाये गये। कार्यवाही के दौरान अपर आयुक्त संदीप सोनी, उपायुक्त लता अग्रवाल, सहायक रिमूव्हल बबलू कल्याणे व अन्य उपस्थित थे।