इंदौर में भी न्यायालयिक डीएनए प्रयोगशाला का शुभारम्भ, पुलिस को मिलेगी मदद

Piru lal kumbhkaar
Published on:

इंदौर। क्षे.न्या.वि.प्र.इंदौर(Regional Forensic Science Laboratory) में डीएनए परीक्षण का शुभारम्भ आज अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अ.अ.वि एवं तकनीकी सेवाएँ जी. पी सिंह द्वारा पुलिस महानिरीक्षक इंदौर (देहात) ज़ोन राकेश गुप्ता व इंदौर पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर प्रयोगशाला के संयुक्त निदेशक(प्रभारी) श्री अरविन्द नायक द्वारा समस्त अतिथियों का स्वागत किया गया।

इंदौर के आठ जिले के पंजीकृत आपराधिक प्रकरणों का डीएनए परीक्षण(forensic DNA laboratory) अब से इंदौर में भी किया जाएगा। पहले ये सारे प्रकरण भोपाल भेजे जाते थे पर अब ये सुविधा इंदौर शहर में ही प्रारंभ हो गई है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सहित अन्य अधिकारियों ने प्रयोगशाला का भ्रमण किया व अत्याधुनिक उपकरणों की विस्तृत जानकारी ली एवं पूरी प्रक्रिया से रूबरू हुए और नवीन तकनीकी के लिए प्रयोगशाला के समस्त अधिकारियों से चर्चा उपरांत पूर्ण संतोष व्यक्त किया।

शुभारम्भ के दौरान उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर देहात चंद्रशेखर सोलंकी, पुलिस अधीक्षक इंदौर देहात भगवत सिंह विरदे ,अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) इंदौर नगर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं प्रयोगशाला के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।