इंदौर। आज इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जगपाल सिंह शायड़ा ने इंदौर विकास प्राधिकरण के ग्राम मुण्डला नागता में निर्माणाधीन बस टर्मिनल का निरीक्षण किया। बता दें कि, इस निरीक्षण में प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष गधु वर्मा, पूर्व विधायक जीतु जिराती, अधीक्षण यंत्री ज्ञानेन्द्र सिंह जादौन सहित प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान अध्यक्ष चावड़ा ने उस टर्मिनल में निर्माण में बाधक अतिक्रमण को शीच हाये जाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि, नगर निगम से सामंजस्य स्थापित कर बस टनिल के आसपास विद्यमान अतिक्रमण का सर्वे करवाया जाना सुनिश्चित करें। आपने प्रस्तावित आरई-2 मार्ग के नेमावर रोड़ तक हिस्से को शीच बनाने हेतु प्रशासन एवं नगर निगम के साथ बैठक कर शीघ्र निर्माण के प्रयास करने पर जोर दिया। बता दें कि बस स्टेण्ड निर्माण पूर्ण होने पर यातायात की आवाजाही नेमावर रोड़ से ही प्रस्तावित है एवं आरई-2 मार्ग का यह हिस्सा नगर निगम द्वारा बनाया जाना से प्रस्तावित है।
इस मार्ग के बन जाने से बस स्टेण्ड के यात्रियों और आर.टी.ओ. कार्यालय के आवागमन हेतु सुगम मार्ग उपलब्ध हो सकेगा। बावड़ा द्वारा बार.टी.ओ. कार्यालय में इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा अमानती कार्य के रूप में किये जा रहे बाहय विकास कार्य का भी निरीक्षण किया एवं गुणवतापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिये।