इंदौर। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा शहर को पोलिथिन व प्लास्टिक फ्री करने के उददेश्य से नगर निगम इंदौर द्वारा “मैं हॅू झोलाधारी इंदौरी” अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें नागरिको को पोलिथिन केरीबेग के स्थान पर झोले का उपयोग करने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ ही आयुक्त द्वारा शहर में शासन द्वारा प्रतिबंधित अमानक पोलिथिन केरीबेग विक्रय,उपयोग करने वालो के विरूद्ध समस्त स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई व दरोगा को स्पाॅट फाईन करने के निर्देश भी दिये गये।
आयुक्त सुश्री पाल के निर्देश के क्रम में समस्त झोन क्षेत्रो में स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई व दरोगा द्वारा अपने-अपने क्षेत्रो में अमानक प्रतिबंधित पोलिथिन का क्रय विक्रय तथा संग्रहण करने वालो के विरूद्ध सघन जांच अभियान चलाकर स्पाॅट फाईन की कार्यवाही की गई, जिनमें झोन 1 में 3, झोन 2 में 9, झोन 3 में 5, झोन 4 में 14 झोन 5 में 17, झज्ञेन 6 में 14, झोन 7 में 8, झोन 8 में 16, झोन 9 में 10, झोन 10 में 9, झोन 11 में 8, झोन 12 में 20, झोन 13 में 17, झोन 14 में 9, झोन 15 में 10, झोन 16 में 11, झोन 17 में 10, झोन 18 में 5, झोन 19 में 10 सहित कुल 205 से अधिक के विरूद्ध स्पाॅट फाईन की कार्यवाही करते हुए, रूपये 1 लाख 83 हजार से अधिक की राशि वसुल की जाकर, अमानक पोलिथिन केरीबेग को जप्त भी किया गया। उपरोक्त कार्यवाही के तहत झोन 8 वार्ड 35 में सीएसआई द्वारा अपने क्षेत्र में नैशनल ट्रांसपोर्ट एस आर कंपाउंड देवास नाका से 600 कि.लो. से अधिक अमानक व प्रतिबंधित पोलिथिन जप्त की जाकर स्पाॅट फाईन की राशि वसुल की गई।
आयुक्त सुश्री पाल के निर्देश के क्रम में झोन 1 सीएसआई द्वारा शासन द्वारा प्रतिबंधित पोलिथिन केरीबेग का संग्रहण व विक्रय करने पर करण खत्री 10 रामगंज मंडी जिंसी मेनरोड पर रूपये 10 हजार का स्पाॅट फाईन कर 240 कि.लो. ग्राम से अधिक अमानक प्रतिबंधित पोलिथिन भी जप्त की गई। साथ ही झोन 1 के अंतर्गत अशोक जासवाल जिंसी मेनरोड श्री सिद्धी विनायक दुकान पर बडी मात्रा में अमानक पोलिथिन केरीबेग पाये जाने पर 25 हजार का स्पाॅट फाईन कर अमानक पोलिथिन जप्त की गई। झोन 1 में अशोक परमानी रामबंज जिंसी मेनरोड पर अमानक प्रतिबंधित पोलिथिन केरीबेग पाये जाने पर रूपये 7 हजार का स्पाॅट फाईन कर पोलिथिन जप्त की गई।
आयुक्त सुश्री पाल ने समस्त स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई व दरोगा को अपने क्षेत्र में अमानक पोलिथिन का क्रय विक्रय व संग्रहण करने वालो के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने हेतु लगातार निरंतर जांच अभियान चलाने के भी निर्देश दिये गये।