MP में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को मिलेगी रफ्तार, टेरा मोटर्स ने की तेज विस्तार की योजना, इंदौर में पहली डीलरशिप शुरू

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: August 8, 2025

Indore : जापान की इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी टेरा मोटर्स ने मध्य प्रदेश में अपने पहले एल5 हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक ऑटो की डीलरशिप के साथ प्रवेश किया है। यह कदम कंपनी की रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत वह राज्य में बढ़ती ईवी स्वीकार्यता का लाभ उठाकर भारत के टॉप 5 थ्री-व्हीलर बाजारों में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है।

टेरा मोटर्स पिछले एक दशक से भारत के इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर ई-रिक्शा क्षेत्र में सक्रिय है। कंपनी को मध्य प्रदेश में अच्छे व्यापारिक अवसर दिख रहे हैं, खासकर मजबूत डीलर इंटरेस्ट और प्रतिस्पर्धी प्रोडक्ट ऑफरिंग्स के कारण। हाल ही के महीनों में, कई प्रमुख ईवी डीलर्स ने अन्य ओईएम कंपनियों को छोड़कर टेरा मोटर्स से जुड़ने का निर्णय लिया है। इसके पीछे कंपनी की किफायती कीमतें, जापानी ब्रांड पर विश्वास और सशक्त सपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर मुख्य कारण रहे हैं।

MP में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को मिलेगी रफ्तार, टेरा मोटर्स ने की तेज विस्तार की योजना, इंदौर में पहली डीलरशिप शुरू

इंदौर में नियुक्त किया गया नया डीलर जो पहले एक अग्रणी ओईएम का टॉप-सेलिंग पार्टनर था, उसने टेरा से जुड़ने का निर्णय लिया, क्योंकि कंपनी किफायती कीमतों, टेरा फाइनेंस के ज़रिए इन-हाउस फाइनेंसिंग, और जापानी ब्रांड पर विश्वास जैसी सुविधाएं दे रही है।

टेरा मोटर्स पहले ही उत्तर प्रदेश में कई प्रमुख थ्री-व्हीलर डीलर्स के साथ साझेदारी कर चुकी है और मध्य प्रदेश में भी इसी रणनीति को अपनाने की योजना बना रही है। ऑन-रोड कीमत रुपये 3.74 लाख से शुरू होकर और एक बार चार्ज करने पर 200 किलोमीटर तक की रेंज के साथ, कंपनी का लक्ष्य है कि हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को चालकों और डीलरों दोनों के लिए सुलभ और लाभदायक बनाया जाए।

मध्य प्रदेश हमारे लिए एक प्रमुख बाजार- टेरा मोटर्स

टेरा मोटर्स के प्रवक्ता ने कहा मध्य प्रदेश हमारे लिए एक प्रमुख बाजार है। यहां का बड़ा थ्री-व्हीलर बेस और बढ़ती ईवी स्वीकार्यता हमें काफी संभावनाएं देती है। हमारा डीलर-प्रथम दृष्टिकोण, जापानी ट्रस्ट और आसान फाइनेंसिंग के साथ, हमारे विस्तार की नींव है। हम मध्य प्रदेश भर में नए डीलर पार्टनर्स की तलाश में हैं, जो हमारे नेटवर्क से जुड़कर इस विकास यात्रा का हिस्सा बन सकें।

इंदौर डीलरशिप की यह लॉन्चिंग टेरा मोटर्स के मध्य भारत में बड़े विस्तार की शुरुआत है, और आने वाले महीनों में एमपी के कई प्रमुख शहरों में नई आउटलेट्स खोलने की योजना है। टेरा मोटर्स के बारे में टेरा मोटर्स कॉर्पोरेशन एक अग्रणी जापानी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर निर्माता है,

टेरा मोटर्स के बारे में

टेरा मोटर्स कॉर्पोरेशन एक अग्रणी जापानी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर निर्माता है, जिसकी स्थापना अप्रैल 2010 में हुई थी और मुख्यालय टोक्यो में स्थित है। कंपनी के भारत, बांग्लादेश, वियतनाम और जापान में उत्पादन संयंत्र हैं, और यह दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया के कई देशों जैसे भारत, नेपाल, ताइवान और थाईलैंड  में अपने उत्पाद बेचती है।

भारत में टेरा मोटर्स ने 2014 में प्रवेश किया और तब से तेज़ी से अपनी उपस्थिति बढ़ाई है, 2024 तक 400 से अधिक डीलर्स बना लिए हैं, और लगातार उत्पादन क्षमता बढ़ा रही है। टेरा मोटर्स Terra Charge नामक अपनी ईवी चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवीजन भी संचालित करती है, जिसका लक्ष्य भारत में 1,000 चार्जिंग पॉइंट्स स्थापित करना है। कंपनी सतत मोबिलिटी के लिए प्रतिबद्ध है और “मेक इन इंडिया” पहल का समर्थन करते हुए नवोन्मेषी इलेक्ट्रिक वाहन समाधान उपलब्ध कराती है।