रायगढ़ में गिरी पांच मंजिला ईमारत, 15 लोगों को सुरक्षित निकला, 200 लोगों के फंसे होने की आशंका

Akanksha
Published on:

मुंबई। सोमवार शाम को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में कहर बरस गया। दरअसल, रायगढ़ में पांच मंजिला ईमारत ढह गई। मिली जानकारी के मुताबिक ईमारत कजलपुरा इलाके में स्थित है, ईमारत में 40 से 50 परिवार रहते थे। बताया जा रहा है कि ईमारत के मलबे में लगभग 200 लोगों के फसे होने की आशंका जताई जा रही है। हलाकि, अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि हादसे के वक्त ईमारत में कितने लोग मौजूद थे। वही इस हादसे को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने NDRF डायरेक्टर से बात की और हरसंभव मदद करने की बात कही है।

मिली जानकारी के अनुसार, घटनास्थल पर पुलिस टीम को तैनात कर दिया है। जिससे किसी भी प्रकार से राहत और बचाव कार्य में कोई व्यवधान न आने पाए। इसके साथ ही घटनास्थल से लोगों की भीड़ को घटना स्थल से दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि अभी तक ईमारत के गिरने का कारन स्पष्ट नहीं हो पाई है।

अंदाजा लगाया जा रहा है कि 4 से 5 घंटे में एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच सकती है। वही महाराष्ट्र सरकार में मंत्री अदिति तटकरे ने कहा कि “रायगढ़ जिले में एक पांच मंजिला बिल्डिंग के तीन फ्लोर ढह गए हैं। लगभग 200 लोगों के इसमें फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। अभी तक 15 लोगों को निकाल लिया गया है। राहत और बचाव कार्य में सबसे बड़ी मुश्किल रोशनी की वजह से भी आ रही है।”

वही महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने घटना और घटनास्थल की जानकारी ली। ठाकरे ने स्थानीय विधायक भरत गोगावले और कलेक्टर निधी चौधरी से बात करके हादसे के बारे में पूरी जानकारी ली है।