तन, मन, विचारों की शुद्धता के लिए वेलनेस कार्यक्रम

Akanksha
Published on:

इंदौर। पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी ने कार्मिकों के तन, मन, विचारों की शुद्धता एवं कोरोना काल में फैले तनाव को दूर करने के लिए अनोखा वेलनेस कार्यक्रम आयोजित किया है। इसमेें करीब 900 कर्मचारी, अधिकारी पंजीकृत होकर आन लाइन तरीके से भाग ले रहे है। मप्रपक्षेविविकं के मुख्य महाप्रबंधक संतोष टैगोर ने बताया कि दौड़भाग की जिंदगी के बीच सुकून के पलों को पाने, जीवन बेहतर बनाने, तनाव से मुक्ति एवं मन की शुद्धता के लिए आन लाइन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसका समापन शनिवार को होगा। कंपनी के संयुक्त सचिव तरूण उपाध्याय ने कहा कि कोरोना से संघर्ष के बीच जीवन की खुशहाली के लिए यह वेलनेस कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम की संयोजक रीना चौधरी ने बताया कि चार दिनों में दस विषयों पर चिंतन मनन किया गया, विषय विशेषज्ञों ने कार्मिकों की जिझासाओं का समाधान भी किया। विशेषज्ञ राजेश रेवरकर, रमाकांत अग्रवाल, डॉ. गौरख पारूलेकर, प्रो. यामिनी करमकर, डॉ. नितिन शर्मा ने सारगर्भित उद्बोधन दिया। इस वेलनेस कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वास्थ्य, तनाव मुक्ति, कोरोना से लड़ने के उपाय, खुश रहने के उपाय, आंतरिक स्वतंत्रता एवं मन का निर्मलीकरण, बाहरी कोलाहल से आंतरित शांति की ओर, प्रेमपूर्ण संवाद, स्वयं का विकास निरंतर प्रयास आदि को आन लाइन तरीके से समझाया जा रहा है। विभिन्न सत्रों में बिजली कंपनी निदेशक मनोज झंवर, कार्यपालक निदेशक संजय मोहासे, मुख्य अभियंता पुनीत दुबे, अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजेंद्र नेगी भी मार्गदर्शन दे रहे है। इस दौरान वेलनेस पर शार्ट फिल्म भी दिखाई जा रही है। संयोजक रीना चौधरी ने बताया कि शनिवार की शाम इस पांच दिनी वेलनेस कार्यक्रम का समापन होगा, सभी एक दूसरे से अनुभव भी शेयर करेंगे।