नस्लवाद के विवाद में फंसे England के पूर्व कप्तान, BBC ने शो से हटाया

Share on:

नई दिल्ली। इंग्लैंड क्रिकेट (England) में नस्लीय टिप्पणी पर शुरू हुआ विवाद धीरे- धीरे आग पकड़ता जा रहा है। इसी कड़ी में को लेकर शुरू हुआ अब इस मामले में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) का नाम आया है, जिसके बाद उनपर एक्शन लिया गया है। बता दें कि, बीबीसी (BBC) ने माइकल वॉन (Michael Vaughan) को अपने एक रेडियो शो से हटा दिया है, जिसका वह पिछले 5 साल से हिस्सा थे। आपको बता दें कि माइकल वॉन (Michael Vaughan) पिछले 12 साल से बीबीसी 5 लाइव पर “The Tuffers and Vaughan Cricket Show ‘’ का हिस्सा थे।

Also Read: MP News: उत्तरी हवाओं ने बढ़ाया MP में ठंड का कहर, तीन दिन में और गिरेगा तापमान

इस मामले के बाद अब सोमवार से वह इस शो पर नहीं आएंगे। गौरतलब है कि, इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट में अजीम रफीक़ से जुड़े मामले की रिपोर्ट आने के बाद यह विवाद शुरू हुआ था। वहीं अजीम रफीक के मुताबिक, माइकल वॉन (Michael Vaughan) साल 2009 में जब यॉर्कशायर मैच में मौजूद थे तब उन्होंने उनपर और साथी खिलाड़ियों पर नस्लीय टिप्पणी की थी। साथ ही डेली टेलीग्राफ में लिखे एक लेख में माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने माना है कि जिस पूर्व खिलाड़ी पर आरोप लगाए गए हैं, वो वही हैं।