Indore: नशे के लिए चोरी की वारदातों को देते थे अंजाम, हुए गिरफ्तार

Share on:

इंदौर -दिनांक 15 अक्टूबर 2021- शहर में वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर मे वाहन चोरी करने वाले अपराधियो की पतारसी एवं धरपकड़ करने के लिए इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी, अति0 पुलिस अधीक्षक श्री शशिकान्त कनकने व नगर पुलिस अधीक्षक श्री निहित उपाध्याय ने थाना प्रभारी हीरानगर सतीश पटेल को अपने क्षेत्र में अपराध एवं अपराधियो पर नियंत्रण रखने व उनकी धरपकड करने हेतु निर्देशित किया था। उक्त निर्देशो के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना हीरानगर द्वारा भय में ड़ालकर वाहन ले जाने वाले 02 बदमाश को गिरफ्तार करनें में सफलता हासिल की।

ALSO READ: Indore: 3 बदमाश गिरफ्तार, 108 लीटर अवैध शराब जप्त

इसी कड़ी में कार्यवाही करते हुये दिनांक 15/10/2021 को थाना क्षेत्र में भ्रमण के दौरान सूचना प्राप्त हुयी थी कि दो व्यक्ति एक बिना नम्बर की होण्डा एक्टिवा ग्रे रंग की बेचने की फिराक में 02 व्यक्ति खडे है, जो संदिग्ध लग रहे है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुये थाना हीरानगर के बल द्वारा तत्काल मुखबिर के बताये गये स्थान पर रवाना होकर एवं मुखबिर के बताये हुये हुलिये अनुसार 02 व्यक्ति बिना नंबर की एक्टिवा के साथ खड़े थे जिनसे उक्त गाड़ी के दस्तावेजों के संबंध में पूछताछ करते घबराकर कभी कुछ कभी कुछ जवाब देने लगे।

उक्त वाहन के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपियो द्वारा होण्डा एक्टीवा एम.आर.10 ब्रिज के पास से गाड़ी फरियादी को डराकर लेकर जाना बताया गया। दोनो आरोपियो को विधिवत पंचानों के समक्ष गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बिना नम्बर की होण्डा एक्टिवा ग्रे रंग की विधिवत जप्त कर थाने लाया गया। आरोपियो के पास से जप्त वाहन का मिलान करते दिनांक 16/08/2021 को फरियादी लवीश चौकसे द्वारा थाना हीरानगर पर पंजीबद्ध कराये गये अपराध क्रमांक 567/21 धारा 386 भादवि की होना पायी गयी है।
गिरफ्तार आरोपियो का विवरण-
1-अरविंद पिता कालूराम राठौड़ उम्र 23 साल निवासी ग्रमा चौबाराधिरा थाना पिपलरावा तह. टोकखुर्द जिला देवास हाल- कुशवाह नगर जिला इंदौर।
2-हेमंत पिता गजानंद विश्वकर्मा उम्र 20 साल निवासी ग्राम पंधाना सांई कालोनी जिला खंडवा हाल- ऋषी नगर थाना बाणगंगा जिला इंदौर।

आरोपीगण नशे की आदी है और इसी नशे की लत के कारण वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनका अपराधिक रिकार्ड पता किया जा रहा है तथा इनसे अन्य वारदातों एवं वाहनों आदि के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरानगर सतीश पटेल ,सउनि. रामसिंह मौर्य, आर. जितेन्द्र गोयल, आर. मुकेश जादौन की सराहनीय भूमिका रही है।