Indore: 3 बदमाश गिरफ्तार, 108 लीटर अवैध शराब जप्त

Akanksha
Published on:

इंदौर -दिनांक 15 अक्टूबर 2021- शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक (शहर) जिला इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर मे अवैध शराब के कारोवार पर अकुंश लगाने एवं अवैध शराब कारोवार से जुडे हुए आरोपियों पर कडी कार्यवाही करने हेतु इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी, अति0 पुलिस अधीक्षक पूर्व (जोन-3) इंदौर श्री शशिकान्त कनकने व नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा इंदौर श्री निहित उपाध्याय ने थाना प्रभारी हीरानगर सतीश पटेल को अपने क्षेत्र में अवैध शराब से सम्बंधित अपराधों में तत्काल कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं अवैध शराब विक्रय पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया था, उक्त निर्देशों के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना हीरानगर द्वारा 13 पेटी अवैध शराब कीमती लगभग 1,11,000/- रुपए की आरोपियों के कब्जे से बरामद करने में सफलता हासिल की है ।

ALSO READ: “मानव सेवा ही उत्तम सेवा”, स्व. गुरदीप सिंघ की स्मृति में गुरुमत कार्यक्रम

इसी कडी मे कार्यवाही करते हुये दिनांक 15.10.2021 को पुलिस थाना हीरानगर इन्दौर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कबीटखेडी 80 फीट रोड स्थित एक मकान से भारी मात्रा में शराब को किसी अन्य स्थान पर ले जाने की तैयारी में है, उक्त सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम के द्वारा दबिश देकर कबीटखेडी 80 फीट रोड स्थित मकान से 03 आरोपियों के कब्जे से 10 पेटीयां गोवा व्हिस्की,01 पेटी बकार्डी ब्लेक रम, 02 पेटियां ब्लेंडर प्राइड व्हिस्की – कुल 13 पेटी शराब कुल कीमती 1,11,000/- लगभग की आरोपियों के कब्जे से बरामद करने में बडी सफलता हासिल की है ।
गिरफ्तार आरोपी –
(1) विकास पिता ब्रजेश शिवहरे उम्र 28 वर्ष निवासी 47 कबीटखेडी 80 फीट रोड इन्दौर
(2) रवि पिता बिहारीलाल शाक्यवार उम्र 34 वर्ष निवासी – 47 कबीटखेडी 80 फीट रोड इन्दौर
(3) नीलेश पिता अशोक खरपडे उम्र 30 वर्ष निवासी 47 कबीटखेडी 80 फीट रोड इन्दौर
उक्त आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी अधि. के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण की गयी । आरोपियों से अवैध शराब के सम्बंध में पूछताछ जारी है ।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी हीरानगर सतीश पटेल , उनि कमल किशोर, आर. 3720 जितेन्द्र गोयल, आर. 3387 मुकेश जादौन आर. 3728 रविपाल आर. 3381 रेवा शंकर की सराहनीय भूमिका रही है ।