बी-टाउन में मची खलबली, रकुल-जैकी इंडस्ट्री के नए कपल !

Akanksha
Published on:

मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री हमेशा ही अपनी लाइफस्टाइल और सितारों के रिलेशन को लेकर चर्चा में बना रहता है। गौरतलब है कि, बॉलीवुड के सितारे अपने रिलेशन को लेकर सभी का दिल जीतते है। इसी कड़ी में अब बॉलीवुड में एक और खूबसूरत कपल की एंट्री हुई है। आपको बता दें कि, बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। वहीं इस खास मौके पर रकुल प्रीत ने फैंस को एक खास सरप्राइज भी दे दिया है।

ALSO READ: आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी पर ओवैसी का तंज, जेल को कहा ससुराल

गौरतलब है कि, आमतौर पर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में रकुल ज्यादा बातें करती। लेकिन वो हर चीज सोशल मीडिया के जरिए बता देती है। वहीं अब सोशल मीडिया से ही खबर आ रही है कि, एक्ट्रेस फिल्म प्रोड्यूसर जैकी भगनानी के साथ रिलेशन में है। दरअसल, उन्होंने जैकी संग अपनी एक फोटो शेयर की है और प्यार भरा नोट भी लिखा है।

रकुल प्रीत सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें दोनों हाथ में हाथ पकड़े गुफ्तगू करते हुए रास्ते से गुजरते नजर आ रहे हैं। दोनों के चेहरे पर मुस्कुराहट है। यह फोटो रकुल और जैकी ने शेयर किया है। रकुल ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, थैंक यू माए लव। इस साल आप मेरे लिए सबसे बड़ा तोहफा बनकर आए हैं। मेरे जीवन में रंग भरने के लिए आपका शुक्रिया। मुझे हंसाते रहने के लिए भी शुक्रिया। जैसे आप हो वैसा होने के लिए शुक्रिया। आइए साथ में और यादें बनाते हैं।

https://www.instagram.com/p/CU1x-zyq5L0/?utm_source=ig_embed&ig_rid=6a299307-406d-4820-ba5c-1d828e217bbd

वहीं जैकी भगनानी ने भी सेम फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, जब तुम नहीं होती हो तो दिन अधूरे लगते हैं। तुम्हारे बिना सबसे स्वादिष्ट व्यंजन खाने में भी मजा नहीं आता। मैं दुनिया की सबसे खूबसूरत शख्सियत को जन्मदिन की शुभकामनाएं भेज रहा हूं जो मेरी दुनिया भी है। भगवान करे कि तुम्हारे दिन तुम्हारी मुस्कान की तरह नुमायां रहें और खूबसूरत भी। हैप्पी बर्थडे माए लव।