सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में होगी कैबिनेट बैठक, लाड़ली बहना योजना पर हो सकती है बड़ी घोषणा

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: October 23, 2025

दिवाली के बाद आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की संभावना है। बैठक में लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को अब हर महीने 1500 रुपए देने के प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने की संभावना है। साथ ही भाईदूज के अवसर पर 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 250 रुपए की राशि ट्रांसफर की जाएगी।


मंगलवार को दिवाली के कारण बैठक नहीं हो सकी थी, इसलिए इसे आज आयोजित किया जा रहा है। इस बैठक में रि-डेंसीफिकेशन योजना में संशोधन को मंजूरी मिलने की संभावना है। वर्तमान योजना में बिल्डरों को अधिक लाभ और सरकार को कम राजस्व प्राप्त हो रहा है, जिसे सुधारने के लिए नए प्रावधान लागू किए जाएंगे। संशोधित योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार के राजस्व को बढ़ाना रहेगा।

बैठक में स्वास्थ्य विभाग के प्रस्तावों पर भी होगी चर्चा

इसके अलावा, कैबिनेट बैठक में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रस्तावों पर भी विचार किया जाएगा। इसमें नए मेडिकल कॉलेजों में स्टाफ और डॉक्टरों के खाली पदों को भरने और नए पद सृजित करने के प्रस्ताव शामिल हैं। बैठक में 24 अक्टूबर से शुरू होने वाली भावांतर योजना पर भी चर्चा की जाएगी, और मंत्रियों को निर्देश दिए जाएंगे कि वे अपने प्रभार वाले जिलों में किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित कराएँ।