MP OBC Reservation को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, दिए ये निर्देश

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 2, 2021

भोपाल। OBC वर्ग को 27 फ़ीसदी आरक्षण देने पर सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने समस्त विभागों को एक पत्र जारी करते हुए महाधिवक्ता के अभिमत के आधार पर 27 फीसदी आरक्षण पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। साथ ही जिन परीक्षाओं और भर्तियों पर रोक थी उसे छोड़कर अन्य परीक्षाओं और भर्तियों में 27 फ़ीसदी आरक्षण का लाभ देने के निर्देश जारी किये है। वहीं सामान्य प्रशासन विभाग ने भी निर्देश जारी किए।


ALSO READ: जंतर-मंतर में नारेबाजी केस: पिंकी चौधरी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

वहीं अब नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री भूपेंद्र सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री के निर्देश पर हमारी सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि, मध्यप्रदेश में परीक्षा और भर्तियों में ओबीसी को 27% आरक्षण देने का आदेश आज जारी हुआ है। साथ ही उन्होंने प्रदेश के सभी पिछड़ा वर्ग के लोगों को शुभकामनाएं दी।

MP OBC Reservation को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, दिए ये निर्देश
MP OBC Reservation को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, दिए ये निर्देश

उन्होंने बताया कि, सरकार के महाधिवक्ता कि राज्य सरकार को राय थी। शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018, पीएससी से स्वास्थ्य विभाग की भर्तियां और तीसरा पीजी मेडिकल पर हाई कोर्ट का स्टे बाकी सभी महकमों में आरक्षण लागू कर दिया गया है। उन्होंने विपक्ष पर वार करते हुए कहा कि, कांग्रेस ने मामले में सिर्फ राजनीति की है।